रीवा में 11 दिन का कोरोना कर्फ्यू: जिले में एक्टिव केस 954, 211 नए मामले सामने आए; आज रात 10 बजे से 25 अप्रैल तक रहेगा लागू

रीवा में 11 दिन का कोरोना कर्फ्यू: जिले में एक्टिव केस 954, 211 नए मामले सामने आए; आज रात 10 बजे से 25 अप्रैल तक रहेगा लागू



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • 11 Days Complete Lockdown In Rewa District, Corona Curfew Will Be Applicable Tonight From 10 Am To 25 April

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवा2 घंटे पहले

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विधायक और अधिकारी शामिल हुए।

  • जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय
  • 15 से 23 अप्रैल तक जिला प्रशासन का लॉकडाउन और 24, 25 प्रदेश सरकार के निर्णय पर बंद

रीवा जिले में एक हजार के करीब पहुंच चुके कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति ने कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। बैठक में 15 से 23 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू पर स​हमति बन गई है। वहीं, 24 और 25 अप्रैल को राज्य सरकार के निर्णय पर शनिवार व रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इस तरह जिले में 11 दिन का कोरोना कर्फ्यू रहेगा। हालांकि इसके आदेश बुधवार देर शाम तक जारी होंगे। यह कोरोना कर्फ्यू बुधवार रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला, रीवा कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, नगर निगम आयुक्त मृणाल मीणा, एसपी राकेश सिंह समेत समस्त विधायक, समाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन ने सहमति जताई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने दिया मीडिया को बयान
बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बताया, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बुधवार को कलेक्टर ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई थी। इसमें सहमति से 11 दिन के कोरोना कर्फ्यू रखने की बात आई है। लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केसों को देखते हुए लॉकडाउन का निर्णय जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है। ऐसे में कलेक्टर द्वारा राज्य सरकार को प्रतिवेदन बनाकर भेज दिया गया है।

जरूरी सेवाओं की छूट
गिरीश गौतम का कहना है, जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन के दौरान छूट रहेगी। फिर चाहे बाहर के शहरों से पलायन कर अपने घर पहुंच रहे लोग हो अथवा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई यात्रा कर आने वाले यात्री, सबको प्रवेश दिया जाएगा। हां, सभी को कोरोना जांच जरूर करानी होगी। साथ ही, 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड होगा। बाकी नौकरी पेशे वाले लोगों को छूट रहेगी। साथ ही, श्रमिकों का कार्य नहीं बंद किया जाएगा। सिर्फ तफरी करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा।

शादी में शामिल होंगे सिर्फ 20-20 लोग
निर्णय लिया गया, आगामी आने वाले दिनों में जिन घरों में शादी का समारोह रखा गया है। वे वर और बधू पक्ष को मिलाकर 20-20 लोग शामिल होंगे। इससे ज्यादा लोगों के शामिल होने पर संबंधित जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

954 रीवा जिले में पॉजिटिव केस
सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया, 13 अप्रैल को 1303 सैंपलों में अब तक का सर्वाधिक पॉजिटिव रिकॉर्ड 211 केस मंगलवार को रहा। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 954 हो चुकी है। 211 मामलों में 105 केस अकेले रीवा शहरी क्षेत्र के है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन में केसों में बढ़ोत्तरी होते हुए 106 नए मरीज मिले है। जहां गोविंदगढ़ में 6, नईगढ़ी में 1, गंगेव में 21, रायपुर कर्चुलियान में 17, मऊगंज में 14, हनुमाना में 31, जवा में 1, त्योंथर में 2 व सिरमौर में 13 पॉ​जिटिव केस आए हैं। सबसे ज्यादा सेंपल 1164 आरटीपीसीआर से जहां पर 183 नए केस तो एंटीजिन के 139 सैंपलों में 28 नए केस मिले हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link