एजुकेशन समिट: ‘देश की 45% यूनिवर्सिटी में मल्टी डिसिप्लिनरी स्टडी की व्यवस्था आज भी नहीं’

एजुकेशन समिट: ‘देश की 45% यूनिवर्सिटी में मल्टी डिसिप्लिनरी स्टडी की व्यवस्था आज भी नहीं’


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • ‘Even Today, There Is No System Of Multi disciplinary Study In 45% Of The Universities Of The Country’

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर 7वीं हायर एजुकेशन समिट का आयोजन किया गया। वेबिनार में एआईसीटीई के एडवाइजर प्रो. आर हरिहरन ने बताया, हम नई एजुकेशन पॉलिसी में मल्टी डिसिप्लिनरी स्टडी और लिब्रल एजुकेशन का कॉन्सेप्ट देश में लाना चाहते हैं, लेकिन अगर ग्राउंड लेवल रियलिटी देखें, तो यह अभी भी काफी मुश्किल टास्क लगता है। देश में 852 यूनिवर्सिटी में से 45 प्रतिशत यूनिवर्सिटीज तो ऐसी हैं जहां मल्टीपल डिसिप्लिन की पढ़ाई करवाने की सुविधाएं भी नहीं हैं।

ऐसे में मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च और एडवांस्ड लेवल रिसर्च के बारे में सोचना सपने जैसा दिखता है। हां, यह हो सकता है कि नेशनल रिसर्च फंड इसमें यूनिवर्सिटीज की कुछ मदद करे। क्योंकि, नई पॉलिसी में रिसर्च के लिए फंड ग्रांट करने में अब सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज में कोई फर्क नहीं समझा जाएगा। वेबिनार में शामिल आईईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर बीएस यादव ने बताया, देश में आज भी 12वीं के बाद 72 प्रतिशत बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं करते।

खबरें और भी हैं…



Source link