परीक्षाओं पर फैसला: घर बैठे ही परीक्षा दे सकेंगे स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षार्थी, नेट या एप से मिलेगा पेपर- शिक्षा मंत्री

परीक्षाओं पर फैसला: घर बैठे ही परीक्षा दे सकेंगे स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षार्थी, नेट या एप से मिलेगा पेपर- शिक्षा मंत्री


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Graduates, Post graduate Candidates Will Be Able To Take The Exam From Home, They Will Get Paper From Net Or App Education Minister

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा-अब ओपन बुक पद्धति से करवाएंगे

विश्वविद्यालय में होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा घर बैठकर दी जा सकेगी। इससे विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बड़ा निर्णय लिया है। डॉ. यादव ने कहा अब यूजी और पीजी के सभी विद्यार्थियों को इंटरनेट पर या एप के जरिए प्रश्न पत्र मिलेंगे।

घर पर ही कॉपी या खाली पेज पर लिखकर पास के केंद्र पर जमा करवाने की सुविधा भी होगी। 20 दिन में परीक्षाओं को लेकर यह दूसरा निर्णय है। इसके पहले 27 मार्च को उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं से जुड़े अहम बदलाव के बारे में जानकारी दी थी।

कोरोना संक्रमण जिस तरह घातक होता जा रहा है, उसे लेकर अब राज्य शासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है। उसे देखते हुए डॉ. यादव ने खुद का वीडियो जारी कर विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए सूचना जारी की है।

पास के संग्रहण केंद्र पर जमा करवाई जा सकेंगी कॉपी
डॉ. यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि अब स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा घर बैठकर देना होगी। विद्यार्थियों को पास के संग्रहण केंद्र पर कॉपी तय समय सीमा में जमा करवाना होगी। प्रदेश के किसी भी छात्र को अब कॉलेज जाकर परीक्षा नहीं देना होगी। ओपन बुक पद्धति के जरिए परीक्षा देने पर उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। डाॅ. यादव ने कहा मैं सभी से आग्रह करता हूं कि ओपन बुक प्रणाली के निर्णय का पालन करें। सभी को कोरोना से सुरक्षित रखने के मद्देनजर यह निर्णय लिया है।
188 कॉलेज में पहली बार पूरी तरह ओपन बुक पद्धति
विक्रम विश्वविद्यालयों से जुड़े 188 कॉलेजों की सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं होंगी। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांड्ेय ने बताया उन्हें भी उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. यादव का वीडियो मिला है। पहली बार विक्रम विवि में सभी परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से होंगी। इसके पहले विश्वविद्यालय ने अप्रैल में परीक्षाएं करवाने का टाइम टेबल जारी किया था। इसे लेकर विद्यार्थियों, छात्र संगठनों यहां तक कि कॉलेज से जुड़े अमले ने भी आपत्ति ली थी। बाद में सभी परीक्षाएं मई से शुरू करने का निर्णय लिया। था।

खबरें और भी हैं…



Source link