Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा/खरगोन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण दर लगातार बढ़ती जा रही है, इसके मुकाबले शासन-प्रशासन की तैयारियां फिसड्डी साबित हो रही है। बुधवार को खंडवा में 32 नए संक्रमित मिले है, वहीं संक्रमण के वायरस से 2 की मौत हुई हैं। इसी तरह खरगोन जिले में 244 नए पॉजिटिव पाए गए हैं।
खंडवा जिला अस्पताल के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल 180 एक्टिव केस है। बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 1 मरीज को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि बुधवार को कुल 616 लोगों के सैंपल लिए गए है। उन्होंने बताया कि गत चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की मृत्यु हुई है। इस तरह कोरोना संक्रमण से अब तक जिले के 76 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
इधर, खरगोन सीएमएचओ कार्यालय ने बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 244 नए व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए तथा 64 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जबकि रूपखेड़ा इंद्रपस्थ कॉलोनी सनावद निवासी 45 वर्षीय महिला की खरगोन के जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान 14 अप्रैल को मृत्यु हो गई। इन्हें 11 अप्रैल को अस्पताल में रेफर किया गया और 15 अप्रैल को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 8799 मरीज है। इनमें 7541 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है। वहीं अब तक 139 लोगों की मृत्यु हो चुकी है एवं 1119 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 586 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 806 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 1434 कंटेनमेंट एरिया है।