- Hindi News
- Local
- Mp
- The Figure Of The Infected Reached Close To 5 Lakhs; 9 Days 1 Lakh Cases Received, More Than 60 Thousand Health Cases Also
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में कोरोना का कोहराम जारी है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के करीब पहुंंच गया है। इसमें से 1 लाख केस सिर्फ पिछले 9 दिन में मिले हैं। हालांकि इस दौरान 60 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया भी है। मध्य प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 91,548 हो गया है। जो 30 अप्रैल तक 1 लाख होने का अनुमान है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि 30 अप्रैल तक 1 लाख एक्टिव केस होने का अनुमान सरकार को 15 दिन पहले से था। यही वजह है कि आॅक्सीजन की अपूर्ति का रोडमैप तैयार किया गया है। सरकार भले ही वर्तमान में आक्सीजन की कमी नहीं होने का दावा कर रही है, लेकिन प्रदेश में हर दिन इसकी मांग बढ़ती जा रही है। भेपाल में ही 24 अप्रैल को 80 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई, जबकि मांग 98 टन की थी। कोरोना हेल्थ बुलेटिन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 13,601 केस मिले हैं। जबकि इस दौरान 92 मौतें भी हुईं। पिछले एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो हर दिन औसत 12 हजार संक्रमित मिले हैं। सरकार के लिए भले ही यह थोड़ा राहत भी खबर है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। एक सप्ताह में कोरोना से 497 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ा सरकारी है, लेकिन श्मशान में कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किए शवों की संख्या कई गुना ज्यादा है। केवल भोपाल में ही 155 शवों का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से केवल 110 भदभदा श्मशान लाए गए थे। जहां देर रात तक इन शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
एक दिन में रिकार्ड 59 हजार से ज्यादा टेस्ट
मध्य प्रदेश में एक दिन में सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट 24 अप्रैल को आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 59 हजार 92 टेस्ट की रिपोर्ट जारी की गई है। जिसके मुताबिक प्रदेश में सक्रमण दर 23% है।
भोपाल में एक दिन में रिकार्ड 1802 संक्रमित मिले
24 अप्रैल को भोपाल में रिकार्ड 1802 संक्रमित मिले। यह एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। भोपाल में संक्रमण दर 25% है। इसी तरह इंदौर में 1926, ग्वालियर में 1220, जबलपुर में 820, सागर में 413, छतरपुर में 367 और सीधी में 336 नए संक्रमित मिले।