एनजीटी रोक के बावजूद जलाई जा रही है पराली: प्रदूषण का बढ़ रहा स्तर, आगजनी की घटनाए आ रही है सामने, फिर भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

एनजीटी रोक के बावजूद जलाई जा रही है पराली: प्रदूषण का बढ़ रहा स्तर, आगजनी की घटनाए आ रही है सामने, फिर भी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पांढुर्णा में पराली जलाने के कारण लगी आग

  • नरवाई जलाने के चक्कर में जिले में हो चुकी है 15 से ज्यादा आगजनी की घटनाएं

छिंदवाड़ा। ​​​​​​ गेंहू और गन्ने की पराली जलाने पर एनजीटी के द्वारा रोक लगाई गई है, बावजूद इसके जिले के खेतों में किसानों के द्वारा बेखौफ होकर नरवाई में आग लगाई जा रही है जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, यहां तक कि नरवाई जलाने से आए दिन आगजनी की घटनाए भी सामने आने लगी है लेकिन प्रशासन के द्वारा नरवाई जलाने से रोकने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किए जा रहे है, ऐसे में एनजीटी के आदेश की तो धज्जियां उड़ रही है, दूसरे तरफ आगजनी की घटनाओं में वृध्दि देखी जा रही है। जिले के अलग अलग विकासखंडों में लगभग आगजनी के 15 मामले सामने आ चुके है, बावजूद इसके नरवाई की आग को रोकने के लिए कोई खास इंतजाम किए गए है और ना ही कोई व्यवस्था बनाई जा रही है।
पांढुर्णा, अमरवाड़ा, और हर्रई में लग चुकी है आग
नरवाई जलाने के कारण जिले के पांढुर्णा, अमरवाड़ा, हर्रई और अन्य विकासखंडों में आगजनी की घटनाए सामने आ चुकी है, खासकर एक माह से अकेले पांढुर्णा में आगजनी की लगभग ८ घटनाए घटित हुई जिससे या तो मवेशी के कोठे जलकर खाक हुए है, या फिर पेड़ों को नुकसान पहुंचा है, ऐसे में आगजनी के बावजूद जिम्मेदार किसानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।गेंहू और गन्ने की पराली जलाने पर एनजीटी के द्वारा रोक लगाई गई है, बावजूद इसके जिले के खेतों में किसानों के द्वारा बेखौफ होकर नरवाई में आग लगाई जा रही है जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, यहां तक कि नरवाई जलाने से आए दिन आगजनी की घटनाए भी सामने आने लगी है लेकिन प्रशासन के द्वारा नरवाई जलाने से रोकने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किए जा रहे है, ऐसे में एनजीटी के आदेश की तो धज्जियां उड़ रही है, दूसरे तरफ आगजनी की घटनाओं में वृध्दि देखी जा रही है। जिले के अलग अलग विकासखंडों में लगभग आगजनी के 15 मामले सामने आ चुके है, बावजूद इसके नरवाई की आग को रोकने के लिए कोई खास इंतजाम किए गए है और ना ही कोई व्यवस्था बनाई जा रही है।
पांढुर्णा, अमरवाड़ा, और हर्रई में लग चुकी है आग
नरवाई जलाने के कारण जिले के पांढुर्णा, अमरवाड़ा, हर्रई और अन्य विकासखंडों में आगजनी की घटनाए सामने आ चुकी है, खासकर एक माह से अकेले पांढुर्णा में आगजनी की लगभग ८ घटनाए घटित हुई जिससे या तो मवेशी के कोठे जलकर खाक हुए है, या फिर पेड़ों को नुकसान पहुंचा है, ऐसे में आगजनी के बावजूद जिम्मेदार किसानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link