- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Wife Had TB Disease, Awakened Love Disease Inside Businessman, Used To Throw Slip At Neighbor’s House, Case Reached Police Station
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फरियादी महिला पर्ची दिखाते हुए।
- पहले पुलिस ने लिखवाया शिकायती आवेदन फिर समझाइश देकर लौटाया।
भिंड जिले के आलमपुर कस्बे में किराना व्यापारी की पत्नी लंबे समय से टीबी रोग से पीड़ित है। इधर, व्यापारी के अंदर प्रेम का रोग जाग उठा। वो पड़ोस में रहने वाले युवती के घर आए दिन मोबाइल नंबर लिखकर पर्ची फेंकते थे। यह बात युवती की मां को पता चली तो वो सीधे थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। यहां पुलिस ने महिला की पूरी बात सुनी, फिर शिकायती आवेदन लिखवाया। इसके बाद चलता कर दिया। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज न करते हुए रफा-दफा करा दिया गया।
यह मामला आलमपुर कस्बे में वार्ड क्रमांक छह का है। कपड़ा व्यापारी की पत्नी पिछले दो साल से टीबी की बीमारी से पीड़ित है। पत्नी का ग्वालियर रखकर इलाज कराता आ रहा है। एकांकी जीवन जीने वाले व्यापारी ने पड़ोस में रहने वाली महिला को प्रपोज कर दिया। महिला ने लाज शर्म की वजह से किसी से कुछ नहीं कहा तो व्यापारी मूक सहमति मान बैठा। इसके बाद व्यापारी ने उसके घर की खिड़की से कई बार पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर फेंका। यह मोबाइल नंबर लिखी पर्चियों को घर पर फेंके जाने का विरोध दर्ज कराया। महिला ने व्यापारी को खूब खरी खोटी सुनाई। इसके बाद थाने जा पहुंची। यहां थाने पर पुलिस के सामने पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने भी इस मामले में खूब रुचि ली। महिला से तत्काल आवेदन लिखने को कहा। इसके बाद महिला को कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया। अब बारी आई व्यापारी की। पुलिस ने व्यापारी को थाने बुलाया। व्यापारी के थाने आते ही पूरा मामला पलट गया। अब तक महिला के पक्ष में खड़े होने वाले पुलिस के जवान अब व्यापारी की तरफ दारी करने में जुट गए। महिला को डांट डपटकर कहा कि शर्म नहीं आती हो। ऐसी छोटी-छोटी बातों में रिपोर्ट दर्ज कराकर बदनाम हो जाएगी। इसके बाद महिला को समझा बुझाकर कार्रवाई न करने की सलाह दी।
एसडीओपी और एसपी से करेंगे शिकायत
आलमपुर थाना पुलिस से महिला असंतुष्ट है। उसका कहना है कि व्यापारी की हरकत की शिकायत लहार एसडीओपी से करूंगी। यहां पर भी न्याय नहीं मिला तो एसपी से शिकायत करूंगी।