- Hindi News
- Local
- Mp
- The Entire Family Will Get Benefits On One Card; Government Will Give 40% Amount In Addition To The Package To Private Hospitals
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मध्य प्रदेश16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारकों को कोरोना का प्राइवेट अस्पातलों में मुफ्त इलाज मिलेगा। यह निर्णय शिवराज सरकार ने लिया है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जिन पात्र लोगों के कार्ड नहीं बन पाएं हैं, उसे जल्दी से जल्दी योजना में शामिल करने की कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि एक व्यक्ति का कार्ड है तो उसके पूरे परिवार को प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। इस योजना के संबंध में गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मप्र सरकार आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश के गरीब और आम आदमी का निजी अस्पतालों मे इलाज मुफ्त कराएगी। सरकार के खजाने से प्राइवेट अस्पतालों को अन्य बीमारियों के पैकेज में कोरोना का इलाज करने के लिए 40% अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत प्रदेश के 579 प्राइवेट अस्पताल मे अब कमजोर वर्ग के लोग कोरोना का निशुल्क इलाज करा सकेंगे। प्रदेश में आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या 2 करोड़ 42 लाख है। यानी 96 लाख परिवारों को इसका लाभ होगा। कोरोना के इलाज के दौरान मरीज को भोजन आक्सीजन रेमडेसिविर इंजेक्सन सिटी स्केन सहित अन्य सभी सुविधाएं भी इस योजना के तहत मुफ्त मिलेंगी।
कलेक्टर कर सकेंगे प्राइवेट अस्पतालों को संबद्ध जिले के प्राइवेट अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज मिल सके, इसके लिए कलेक्टर को अधिकार दिए गये हैं कि वे अपने जिले के निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्थाई रूप से संबद्ध कर सकेंगे। 5 हजार रुपए डॉयग्नोस्टिक एडवांस राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत इलाज करवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एडवांस डॉयग्नोस्टिक के लिये 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 हजार रुपये प्रत्येक पात्र परिवार को दिए जाते हैं।
60,915 बेड हो सकेंगे इलाज के लिए उपलब्ध
- शासकीय अस्पतालों में 37 हजार 159 बेड
- अनुबंधित अस्पतालों में 3 हजार 675 बेड तथा 20 हजार 81 बेड
- आयुष्मान भारत के अंतर्गत अनुबंधित निजी अस्पतालों में 20 हजार 81 बेड
1 माह में ऑक्सीजन प्लांट शुरु हो जाएंगे
डा. मिश्रा ने कहा कि 1 माह में सभी जिले ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएंगे। सरकार ने लगभग 90 एक्शन प्लांट लगाने की अनुमति दे दी है। ऑक्सीजन प्लांट जिला मुख्यालयों के अलावा बड़ी-बड़ी तहसीलों में भी लगाए जाएंगे।
15 मई तक मिलेंगे वैक्सीन के 8 लाख डोज
गृह मंत्री ने बताया कि 18 से 45 साल तक के 4 हजार 981 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग पाया है। इस केटेगरी के लोगों के लिए 1 लाख 50 हजार डोज उपलब्ध हैं। जबकि 15 मई तक 10 लाख 67 हजार डोज 15 मई तक आएंगे। जबकि हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स सहित 45 साल से ज्यादा के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन के 6 लाख 35 हजार डोज उपलबध है। जबकि 15 मई तक 8 लाख डोज मिल जाएंगे।