2018 दुकाती Monster 821 मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और जून के पहले हफ्ते से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.
2018 दुकाती Monster 821 मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और जून के पहले हफ्ते से इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.
दुकाती ने भारत में 2018 दुकाती Monster 821 मोटरसाइकिल लॉन्च की है. पूरे भारत में इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 9.51 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है. दुकाती Monster 821 की यह कीमत 2018 के आखिर तक के लिए वैध है. 2018 दुकाती Monster 821 मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग अब शुरू हो गई है और सभी दुकाती डीलरशिप (दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि और कोलकाता) में जून के पहले हफ्ते से इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी. दुकाती ने इससे पहले BS-IV इमिशन नॉर्म्स के नॉन कंप्लायंस (मानकों को पूरा न करना) के कारण Monster 821 का पिछला वर्जन बंद कर दिया था. पुराने वर्जन के मुकाबले 2018 के मॉडल में स्टायलिंग और कई मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं. मोटरसाइकिल के टैंक और टेल दोनों को नए सिरे से डिजाइन किया गया है. इस नई बाइक के डिजाइन की प्रेरणा Monster 1200 से ली गई है. 2018 दुकाती Monster 821 मोटरसाइकिल में कलर TFT डिस्प्ले और गियर इंडीकेटर और फ्यूल लेवल जैसे फीचर हैं. मोटरसाइकिल दुकाती येलो, दुकाती रेड और ब्लैक में उपलब्ध है. दुकाती इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सर्गेई कैनोवास गैरिगा का कहना है, ‘पिछले 25 सालों से Monster दुनिया भर में बाइकिंग में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को लुभा रही है. इस साल Monster की 25वीं वर्षगांठ है और इस विशेष साल में भारत में हम नई Monster 821 पेश करके बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.’ नई Monster में लिक्विड कूलिंग के साथ 821CC का Testastretta L-twin इंजन लगा है.