- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Kalyugi’s Son Beheads His Father, Dies When Rushed To Hospital, Younger Brother’s Wife Gambhir
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
घायल बहू का इलाज करते चिकित्सक।
- चोहरटा थाना क्षेत्र के टिकिया गांव की घटना, हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार
एक कलयुगी बेटे द्वारा पिता की तलवार से काट कर हत्या का मामला सामने आया है। वहीं वारदात में गंभीर रूप से घायल छोटे भाई की पत्नी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। बताया गया कि बीते दिन दोपहर में आंधी तूफान आया था। ऐसें में एक बबूल का पेड़ गिर गया। जिसको हत्यारोपी काटने लगा। ऐसे में पिता और छोटे भाई ने मना किया। तो वह आक्रोशित हो गया। शुक्रवार की देर शाम भाई के घर पर पहुंचा और छोटे भाई की पत्नी पर तलवार से हमला कर लात और घूंसों से पीटने लगे।
उसकी यह तरतूत देखकर पिता बीच बचाव करने दौड़ा तो हत्या रोपी अपने पिता पर भी तलवार से हमला बोल दिया। खून सवार युवक को देखकर घर के आसपास के लोग दरवाजा बंद कर अंदर चले गए। फिर भी आरोपी बहू और पिता पर हमला करता रहा। अंत में किसी ने पुलिस को सूचना दी तो भारी संख्या में बल पहुंचकर घायलों को एंबुलेंसी की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पिता की नब्ज टटोलते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बहू का उपचार चल रहा है। ये मामला शहर के समीप चोरहटा थाना क्षेत्र के टिकिया गांव का है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक रामयश कुशवाहा पिता रामदाश कुशवाहा 47 वर्ष निवासी टिकिया बबूल की पेड़ की डाल को लेकर खूनी खेल खेला। तलवार लेकर आए आरोपी ने सबसे पहले वर्तन साफ कर रही अपनी बहू रामरती कुशवाहा पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे महिला घायल होकर वहीं पर गिर पड़ी। घटना देखकर उसका पिता रामदाश कुशवाहा 70 वर्ष अपनी बहू को बचाने आया तो आरोपी ने वृद्ध पर तलवार से हमला कर दिया। घटना देखकर परिवार के अन्य सदस्यों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया। जिससे डर कर सभी लोग घर में कैद हो गए। पीड़ितों ने किसी तरह रात 8 बजे के बाद पुलिस को सूचना दी। जिस पर चोरहटा पुलिस मौके पर पहुंच गई। खून से लथपथ पड़े घायलों को तत्काल उपचार के लिए सुपर स्पेष्टलिटी अस्पताल लाया गया। जहां रामदाश कुशवाहा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला की हालत नाजुक बनी है। अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए। फिर दूसरे दिन शनिवार की सुबह आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पेड़ काटने को लेकर हुआ था विवाद
दोनों परिवारों के बीच बबूल काटने को लेकर तत्कालीन विवाद शुरू हुआ था। जिससे हिंसा का रूप घारण कर लिया। शुक्रवार की दोपहर आए तूफान में बबूल का पेड़ टूटकर गिर गया था। पीड़ित परिवार ने उसको मना किया तो वह चला गया। लेकिन आरोपी शाम को एक बार फिर पेड़ काटने आया। दोबारा परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो आरोपी अपने घर चला गया। इसके बाद तलवार लेकर अपने घर से पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचा। जहां छोटे भाई की पत्नी घर के सामने मिल गई तो वह तलवार से उस पर हमला बोल दिया। पिता छुड़ाने पहुंचे तो उनको तलवार से काट कर हत्या कर दी।
बंटवारे को लेकर था पहले से विवाद
पुलिस ने बताया कि मृतक के दो पुत्र थे। हत्या रोपी बड़ा बेटा था। जबकि पिता छोटे बेटे के साथ रहता था। ऐसे में दोनों परिवार के बीच बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। क्योंकि पिता ने अपनी जमीन को दोनों बेटों में बांट दी थी। बल्कि अपनी रोजी रोटी के लिए कुछ जमीन स्वंय के पास रखी थी। जिस बात को लेकर पहले भी आरोपी विवाद कर चुका था। जिसका मामला पहले से थाने में दर्ज था। वह अपने छोटे भाई की संपति हथियाने के लिए आरोपी ने खौफनाक घटन को अंजाम देकर फरार हो गया था। जिसको एसपी राकेश सिंह के निर्देश पर चोरहटा थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है।