Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया के पूर्व छात्र गौरव धाकड़ ने कुछ दिनों पहले यह संकल्प लिया था कि प्रतापनगर व आसपास के ग्रामीण अंचलों को पलवा डिस्पेंसरी में 20 ऑक्सीजन बेड की सौगात देंगे, जिसे आज धरातल पर उतार ही दिया। पलवा स्थित आरडी गार्डी रूरल डिस्पेंसरी में 25 सिलेंडर्स देने के साथ ही गौरव और एल्युमनी एसोसिएशन ने क्षेत्र के लोगों को शहर के चक्कर न काटने पड़े, इसलिए ग्रामीणों के लिए 25 ऑक्सीजन सिलेंडर्स का एक सिलेंडर्स बैंक लवखेड़ी हनुमान भक्त मंडल के माध्यम से संचालित करने के लिए भेंट किए।
साथ ही 5 सिलेंडर्स नवोदय विद्यालय परिसर में आपात उपयोग हेतु भी दान किए। इस अवसर पर दिनेश त्रिवेदी, नरेंद्र सिंह सोलंकी, जितेंद्र सिंह, मेहरबान सिंह मौजूद थे। गौरव ने बताया कि जब हम छात्रावास में रहते थे तब ग्रामीणजन हर समस्या में हमारी मदद करते थे तो अब हमारा भी फर्ज हैं कि इस आपातकालीन घड़ी में मदद करें।