शिखर धवन: बाएं हाथ के खिलाड़ी को एशिया कप 2018 संस्करण में भारत के उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया था, जबकि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे थे. हालांकि, 2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे जब भारत रोहित शर्मा (सीमित ओवरों के उपकप्तान) के बिना था, तब धवन फेवरेट नहीं थे. फिलहाल शिखर धवन पूरे फॉर्म में हैं. आईपीएल 2021 स्थगित होने से पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 380 रन बना चुके थे. रोहित और विराट की गैरमौजूदगी में शिखर धवन का अनुभव और हर परिस्थिति में शांत-सकारात्मक रहने की क्षमता उन्हें इस पद का उम्मीदवार बनाती है. धवन ने भारत के लिए 142 वनडे में 5977 और 65 टी20 में 1673 रन बनाए हैं. (PIC: AFP)