ये है असली जनता कर्फ्यू: मंत्री-कलेक्टर गांव पहुंचे तो मुख्य मार्ग पर बैलगाड़ी रखी मिली, पोस्टर पर लिखा था – बाहरी व्यक्तियों का गांव में आना मना है, बेवजह निकलने पर भी यहां मनाही

ये है असली जनता कर्फ्यू: मंत्री-कलेक्टर गांव पहुंचे तो मुख्य मार्ग पर बैलगाड़ी रखी मिली, पोस्टर पर लिखा था – बाहरी व्यक्तियों का गांव में आना मना है, बेवजह निकलने पर भी यहां मनाही


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • When The Minister Reached The Collector Village, The Bullock Cart Was Found On The Main Road, It Was Written On The Poster Outsiders Are Not Allowed To Come To The Village, Even Without Needlessly Coming Here

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह ने कई गांवों का दौरा किया।

इंदौर शहर के साथ ही गांवों में भी तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के कारण जिलेभर में जनता कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। कई गांव ऐसे हैं, जहां पर गांवों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। मंगलवार को इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह ने कुछ गांवों का दौरा किया। गांवों के प्रवेश मार्ग पर बैलगाड़ी और बांस-बल्ली से बंद मिले। वहां पर पोस्टर चस्पा मिला- बाहरी व्यक्तियों का गांव में आना मना है, बेवजह निकलने पर भी यहां मनाही। इस प्रकार की कड़ाई को देखकर वे खुश हो गए और ग्रामीणों की इस पहल को सराहा।

जल संसाधन मंत्री सिलावट और कलेक्टर कनाड़िया, बुरानाखेड़ी, बरोदा दौलत, सेमलिया चाऊ आदि गांवों में पहुंचे। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग और सावधान रहें। जैसे ही उन्हें बुखार, सर्दी, खांसी, सांस लेने में दिक्कत के लक्षण दिखाई दे, वैसे ही जांच कराएं। जांच में पॉजिटिव आने पर कोविड केयर सेंटर में भर्ती हों। अपने मर्ज को छुपाएं नहीं। समय पर बीमारी का पता चलता है तो उपचार संभव है। बीमारी छुपाने से हम अपना स्वयं तथा दूसरों का भी नुकसान करते हैं।

मंत्री तुलसी सिलावट ने ग्रामीणाें से बात की और कहा कि बीमारी को छिपाएं नहीं।

मंत्री तुलसी सिलावट ने ग्रामीणाें से बात की और कहा कि बीमारी को छिपाएं नहीं।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मरीजों का पता किया जा रहा है। ग्रामीण सहयोग करें। मरीजों के इलाज के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस अवसर पर डीआईजी मनीष कपूरिया, पूर्व विधायक राजेश सोनकर, राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे भी मौजूद थे।

सांवेर के ढाबली में मंत्री और कलेक्टर को भी बाहर ही रोका था
कुछ दिन पहले सांवेर जनपद के गांव ढाबली में ग्रामीणों ने मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह को गांव में जाने से रोक दिया था। ढाबली में अब तक कोरोना का कोई केस नहीं आया है, लेकिन आसपास के गांवों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर ‌आवाजाही बंद कर दी है।

मंत्री सिलावट और कलेक्टर सिंह दौरे पर यहां पहुंचे तो वे भी अचरज में पड़ गए। दोनों ने बैरिकेड्स के दूसरी तरफ खड़े होकर ही ग्रामीणों से बात की। लोगों ने बताया कि गांव में कोरोना कर्फ्यू लगाया है, जिसका पालन सभी कर रहे हैं। मंत्री व कलेक्टर ने सभी गांव वालों से ऐसे ही नियम लागू करने का आग्रह किया।

खबरें और भी हैं…



Source link