- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Tim Southee’s Warning To Virat Kohli Ahead Of ICC WTC Final | Wagner Says, England Tests Not Warm ups For WTC Final
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टिम साउदी बात करते हुए।
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को वॉर्निंग दी है। उन्होंने कहा है कि वे साउथैम्प्टन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में विराट का विकेट लेना पसंद करेंगे। साउदी विराट को तीनों फॉर्मेट मिलाकर 10 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज भी हैं।
यह उपलब्धि उन्होंने 2020 में हासिल की थी। साउदी ने विराट को टेस्ट में 3, वनडे में 6 और टी-20 में 1 बार आउट किया है। विराट को टेस्ट में सबसे ज्यादा 7 बार आउट करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाथन ल्यॉन के नाम है।
फैन को साउदी ने मजेदार जवाब दिया
दरअसल, इंग्लैंड दौरे के लिए निकलते वक्त एयरपोर्ट पर एक फैन ने रॉस टेलर और साउदी को रोका। फैन ने रॉस से पूछा कि क्या आप इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं। इस पर रॉस ने हां में जवाब दिया। इसके बाद फैन ने साउदी के साथ भी सेल्फी ली और पूछा कि क्या आप विराट का विकेट लोगे? इस पर साउदी ने जवाब दिया, ऐसा करने में मजा आएगा।
साउदी ने भारत के खिलाफ 39 विकेट लिए
साउदी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने WTC में कुल 50 विकेट लिए हैं। वे इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के बेस्ट बॉलर हैं। साउदी ने भारत के खिलाफ अब तक 8 टेस्ट में 39 विकेट लिए हैं। वहीं, उनका ओवरऑल रिकॉर्ड 77 टेस्ट में 302 विकेट है। WTC फाइनल में वे टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं।
वैगनर ने इंग्लिश टीम को वॉर्निंग दी
वहीं, कीवी टीम के एक और तेज गेंदबाज नील वैगनर ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट को हम WTC फाइनल से पहले के वॉर्म-अप मैच की तरह नहीं देख रहे हैं। हम इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट प्लेइंग नेशन की तरह खेलेंगे और जीतने की कोशिश करेंगे। हमने इंग्लैंड दौरे को लेकर अच्छी तैयारी की है। हमारे खिलाड़ी पहले भी इस कंडिशन में खेल चुके हैं। ऐसे में हम जीतने की कोशिश करेंगे।