कटनी में खुलासा: चाकू अड़ाकर ढाई लाख के आभूषण लूटे, वारदात के आठ दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और फिर आरोपियों को भी कर लिया गिरफ्तार

कटनी में खुलासा: चाकू अड़ाकर ढाई लाख के आभूषण लूटे, वारदात के आठ दिन बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और फिर आरोपियों को भी कर लिया गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Eight Hundred And Fifty Lakhs Of Jewelery Were Robbed With Knives, Police Filed A Case Eight Days After The Incident And Then Arrested The Accused.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कटनी6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा जब्त किए गए आभूषण और बाइक।

कटनी जिले के माधवनगर थाना अंतर्गत अमकुही की पहाड़ी में एक युवक को चाकू अड़ाकर तीन अज्ञात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों ने युवक से तीन सोने की अंगूठी, सोने की चैन, चांदी का कड़ा, मोबाइल और पांच हजार रुपए नकद छीने थे।

वारदात 9 मई को हुई थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने 8 दिन बाद 17 मई को इस मामले में आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों द्वारा लूटे गए आभूषण भी जब्त कर लिए हैं। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि अमकुही निवासी प्रभात पिता रमेश द्विवेदी (32) 9 मई की रात करीब 10 बजे अपने घर से खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान अमकुही की पहाड़ी पर तीन युवक मिले और पहाड़ी से नीचे जाने का रास्ता पूछने लगे। रास्ता बताने के लिए प्रभात द्विवेदी ने जैसे ही अपनी बाइक रोकी, तभी युवकों ने चाकू अड़ाकर उससे तीन अंगूठी, सोने की चैन, मोबाइल और पांच हजार रुपए नकद लूट कर फरार हो गए।

पुलिस ने इस मामले में 17 मई को रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी आशुतोष वंशकार और अभिषेक वंशकार को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों संदेहियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लूट में आशुतोष वंशकार, अभिशेक वंशकार के साथ एक नाबालिग भी शामिल था। उसे भी पकड़ लिया गया है। आरोपियों के पास से लूटे गए आभूषण और रुपए जब्त कर लिए गए हैं।
रिपोर्ट: रवि पांडेय

खबरें और भी हैं…



Source link