Last Updated:
la liga: रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के दो गोल की मदद से बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में वल्लाडोलिड को 4-0 से करारी शिकस्त दी है.
रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के दो गोल की मदद से जीता बार्सिलोना.(AP)
बार्सिलोना अगर लेवांडोव्स्की पर निर्भर है तो रियाल मैड्रिड का दारोमदार भी करीम बेंजेमा पर टिका है. पिछले कई वर्षों से टीम के मुख्य स्ट्राइकर रहे बेंजेमा ने फिर से अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी जीत दिलाई है.
बेंजेमा ने दो गोल दागे उन्होंने 88वें मिनट में पहला गोल दागा और फिर इंजरी टाइम में दूसरा गोल करके मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड को एस्पेनयोल पर 3-1 से जीत दिलाई. वही फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में नेमार(Neymar) के गोल से पीएसजी और मोनाको का मैच ड्रॉ हो गया. नेमार ने पहले पेनल्टी हासिल की और फिर उसे गोल में बदला जिससे पेरिस सेंट जर्मेन (Paris Saint German) ने फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में मोनाको से 1-1 से मैच को ड्रॉ करने में सफल रहे.
पीएसजी के अब 10 अंक हो गए हैं और वह अपने चिर प्रतिद्वंदी मार्सेली और लेंस से गोल अंतर में आगे हैं. पीएसजी लीग में पहले स्थान पर है. मोनाको का भाग्य ने साथ नहीं दिया और वह 4 मैचों में जीत के साथ 12वें स्थान पर है.
जुड़ने के लिए Twitter @satyamsengar45 को फॉलो करें.
जुड़ने के लिए Twitter @satyamsengar45 को फॉलो करें.