शाजापुर में एक युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम 6 बजे मक्सी थाना क्षेत्र के सिरोलिया ब्रिज की है। मृतक स्वयंप्रताप चौहान (21) राजगढ़ जिले ब्यावरा तहसील अंतर्गत आने गोकुलपुरा गांव का रहने वाला था।
.
घटनास्थल पर युवक के पास एक क्षतिग्रस्त बाइक मिली। मृतक के दोस्त हेमंत ने बताया कि स्वयंप्रताप गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाने के लिए इंदौर से अपने गांव जा रहा था।
फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था स्वयंप्रताप
मृतक के रिश्तेदार प्रिंस के अनुसार, स्वयंप्रताप दो महीने पहले ही इंदौर में फाइनेंस कंपनी में नौकरी करने लगा था। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं और पिता ठेकेदारी का काम करते हैं।
स्वयंप्रताप ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी।
पुलिस जांच कर रही
मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा।
पुलिस यह जांच कर रही है कि मौत दुर्घटना से हुई है या वाहन के बेकाबू होकर पलटने से। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।