Last Updated:
भारतीय दिग्गज फारुख इंजीनियर ने भारतीय प्लेइंग इलेवन से कुलदीप यादव को बाहर रखने पर हैरानी जताई है. उन्होंने कुलदीप यादव को टीम का ट्रम्प कार्ड बताया.
IND vs ENG 1st Test: कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर उठ रहे सवाल.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को जब पहला टेस्ट शुरू हुआ तो कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. पूर्व विकेटकीपर-बैटर फारुख इंजीनियर ने इस पर हैरानी जताई. उन्होंने कुलदीप यादव को ऐसा ‘ट्रम्प कार्ड’ बताया जिसे सीरीज के सभी पांच मैच में इस्तेमाल किया जाना चाहिए. भारत ने मैच के पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन बनाए. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक बनाए.
अपने जमाने के स्टायलिश विकेटकीपर बैटर ने कहा, ‘कुछ लोगों ने शुभमन को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि उसने इंग्लैंड में रन नहीं बनाए हैं या वह अपनी तकनीक के कारण इंग्लैंड में रन नहीं बना सकता है. लेकिन मैं इससे असहमत हूं क्योंकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है.’ फारुख इंजीनियर आईपीएल 2025 के दौरान गिल की कप्तानी से विशेष रूप से प्रभावित थे जिसमें इस सलामी बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंंस को एलिमिनेटर तक पहुंचाया था. इंजीनियर ने कहा, ‘शुभमन को आईपीएल के बाद यह कप्तानी मिली है. उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम की बहुत अच्छी कप्तानी की. मुझे लगा कि उन्होंने संयम दिखाया और सही फैसले लिए.’
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें