खिलचीपुर में भीड़ ने साइकिल चोर को पकड़ा: रस्सी से बांधकर पूछताछ की, युवक ने कैमरे पर कबूली तीन चोरियां – rajgarh (MP) News

खिलचीपुर में भीड़ ने साइकिल चोर को पकड़ा:  रस्सी से बांधकर पूछताछ की, युवक ने कैमरे पर कबूली तीन चोरियां – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिले के खिलचीपुर कस्बे में शुक्रवार दोपहर मस्जिद मोहल्ले में साइकिल चोरी के संदेह में एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद युवक को यात्री प्रतीक्षालय में रस्सी से बांधकर पूछताछ की गई। घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया

.

वीडियो में युवक प्रतीक्षालय की बेंच से रस्सी से बंधा नजर आता है। आसपास भारी भीड़ जमा थी, जिसमें से कुछ लोग उसे हालिया साइकिल चोरी की घटनाओं से जोड़ते हुए दिखाई दिए। लोगों का दावा है कि युवक बीते 5-6 दिनों से कस्बे के अलग-अलग इलाकों से साइकिलें चोरी कर रहा था और शुक्रवार को मस्जिद मोहल्ले में फिर एक साइकिल चुराने की कोशिश में रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

सीसीटीवी में युवक साइकल लेकर जाता हुआ दिख रहा है।

पूछताछ में युवक ने खुद कुबूली तीन चोरियां युवक ने पूछताछ में अपना नाम प्रेम और निवास स्थान देवाखड़ी गांव बताया। उसने बताया कि उसने खिलचीपुर में अब तक तीन साइकिलें चुराई हैं। एक मस्जिद मोहल्ले से, दूसरी नाके के पास से और तीसरी बस स्टैंड से। लोगों ने उसकी बातों का वीडियो भी बना लिया।

पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद खिलचीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर थाने लाया गया। थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया कि एक युवक को चोरी के आरोप में लोगों ने पकड़कर सौंपा है। पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link