IND vs ENG: ‘शुभमन गिल में सुधार हुआ… यशस्वी हमेशा से शानदार’, तारीफ में उतरे सौरव गांगुली

IND vs ENG: ‘शुभमन गिल में सुधार हुआ… यशस्वी हमेशा से शानदार’, तारीफ में उतरे सौरव गांगुली


Last Updated:

Sourav Ganguly Praises Yashasvi and Gill: सौरव गांगुली ने शुक्रवार को भारतीय बल्लेबाजों के प्रयासों की सराहना की, खासकर कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का जिक्र किया.

गिल जायसवाल के तारीफ में उतरे सौरव गांगुली.

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को भारतीय बल्लेबाजों के प्रयासों की सराहना की, खासकर कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का जिक्र किया, जिन्होंने शतक लगाकर हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन के अंत में भारत को 359/3 तक पहुंचाया. जायसवाल और गिल ने शानदार शतक लगाकर विराट कोहली-रोहित शर्मा के बाद के युग में भारतीय बल्लेबाजी को संभालने की अपनी तैयारी का ऐलान किया. गिल और जायसवाल ने तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत 92/2 से 221 तक पहुंच गया,.

गांगुली ने शुक्रवार की रात ट्वीट करते हुए लिखा, “आज भारतीय टीम का प्रदर्शन कितना अच्छा था? सीरीज के पहले दिन .. शुभमन गिल की टेस्ट मैच बल्लेबाजी में विदेशी परिस्थितियों में बहुत सुधार हुआ है .. यशस्वी हमेशा की तरह फिर से शानदार .. एक गुणवत्ता वाली टीम दिखी. एक लंबी सीरीज का इंतजार है.”





Source link