Jabalpur Visit Places: जबलरपुर की 10 सबसे शानदार लोकेशन, इनमें से 3 मॉनसूम के समय जन्नत, देखें PHOTOS

Jabalpur Visit Places: जबलरपुर की 10 सबसे शानदार लोकेशन, इनमें से 3 मॉनसूम के समय जन्नत, देखें PHOTOS


Last Updated:

Jabalpur Top 10 Visit Places: मानसून करीब आ चुका है. ऐसे में आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जबलपुर का रुख करें. यहां आपको प्रकृति का करीब से अद्भुत दीदार हो जाएगा.

जबलपुर से होकर आप कान्हा नेशनल पार्क जा सकते हैं. इस पार्क की कहानी आपने सुनी ही होगी. जबलपुर से यह पार्क मात्र 165 किलोमीटर की दूरी पर है. जहां आपको शेर से लेकर कई प्रजातियां आसानी से देखने को मिल जाएंगी.

b

जबलपुर का जाना माना स्थान भेड़ाघाट है. जिसने देशभर ही नहीं विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. भेड़ाघाट की संगमरमर वादियां और गिरता हुआ धुआंदार झरना आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.

c

आप भेड़ाघाट आ जाएं और पंचवटी में नौका विहार न करें, ऐसा संभव ही नहीं है. यह वही घाट है, जहां संगमरमर वादियों के बीच बोटिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है. जहां कई फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है.

d

त्रिपुर सुंदरी माता का मंदिर, यह मंदिर अपने आप में ऐतिहासिक मंदिर है, जो कलचुरी कालीन है. इस मंदिर में दर्शन करने से भक्तों की पूरी हो होती है, जहां कई शोध भी हो चुके हैं.

5

64 योगिनी मंदिर, यह मंदिर सबसे प्राचीन है, जो दसवीं शताब्दी का है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब 108 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है. 64 योगिनी मंदिर में आने से आपको शिल्पकारों की अद्भुत कला का अनुभव होगा.

6

जबलपुर का बरगी बांध, जिसमें कुल 21 गेट हैं. बारिश शुरू होते ही गेटों के खुलने का क्रम शुरू हो जाता है. वहीं, जब 21 गेट एक साथ खुलते हैं, तब नजारा देखते ही बनता है.

7

निदान वॉटरफॉल का नजारा मानसून में देखने को मिलता है. जहां करीब 70 फीट ऊंचाई से पानी गिरता है. इसके बाद एक अनोखा झरना बनता है. यह निदान फॉल जबलपुर के कटंगी में स्थित है.

8

कचनार सिटी, जहां भोलेनाथ की अद्भुत मूर्ति है. यह मूर्ति करीब 76 फीट ऊंची है, जो टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस मूर्ति के नीचे मंदिर भी है. जिसका अपना अलग महत्व है.

9

मदनमहल का किला ,जिसे भुलाया नहीं जा सकता. रानी दुर्गावती का यह महल अपने आप में एक अजूबा है. जिसका इतिहास काफी पुराना है. बैलेंस रॉक और मदन महल किला आसपास मौजूद हैं.

10

मां नर्मदा का आंचल, गौरीघाट. जहां आने से आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा. देशभर में एक ऐसा मात्र घाट, जहां बीच नदी में मंदिर बना हुआ है. जबलपुर के गौरी घाट में सुबह शाम महाआरती होती है. जहां भक्तों का जन सैलाब उमड़ता है.

homemadhya-pradesh

जबलरपुर की 10 सबसे शानदार लोकेशन, इनमें से 3 मॉनसूम के समय जन्नत, देखें PHOTOS



Source link