मंदसौर के अफजलपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मारुति अल्टो कार से 162 लीटर अवैध शराब जब्त की है। साथ ही शंभु गायरी नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
.
रविवार शाम अफजलपुर थाना प्रभारी सुनील जाटव को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। शम्भू गायरी नामक शख्स मारुति कार (नंबर GJ36F8401) में अवैध शराब भरकर अर्निया गुर्जर से कुचड़ोद की तरफ जा रही है, पुलिस ने नाकाबंदी कर कार को रोका और कार की तलाशी ली।
इस दौरान 90 लीटर प्लेन शराब की 10 पेटी और 72 लीटर पावर बीयर की 6 पेटी बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 66 हज़ार रुपए बताई जा रही है।
थाना प्रभारी सुनील जाटव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी आरोपी शंभु गायरी निवासी नाग खजूरी जिला मन्दसौर के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में राजेंद्र सिंह (जमुनिया शकर), राहुल सिंह (माल्या) और बापूलाल डोली (केलुखेड़ी) की भी संलिप्तता पाई गई है जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।