दिनेश कार्तिक ने जताई चिंता, बोले- बुमराह पर ज्यादा प्रेशर मत डालो… नया तरीका ढूंढो…

दिनेश कार्तिक ने जताई चिंता, बोले- बुमराह पर ज्यादा प्रेशर मत डालो… नया तरीका ढूंढो…


Last Updated:

दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह के लिए चिंता जताई है और कहा है कि कप्तान को बुमराह पर ज्यादा प्रेशर नहीं डालने का रास्ता ढूंढना होगा.

jasprit bumrah

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने 13 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने बाकी 36 ओवरों में कोई विकेट नहीं लिया. ओली पोप ने शतक बनाया और बेन डकेट ने 62 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने बुमराह के लिए चिंता जताई है और कहा है कि कप्तान को बुमराह पर ज्यादा प्रेशर नहीं डालने का रास्ता ढूंढना होगा.

कार्तिक ने दिन के खेल के बाद क्रिकबज से कहा,”बुमराह और बाकी गेंदबाजों के बीच बहुत ज्यादा अंतर था. इंग्लैंड के दिमाग में भी यह था कि अगर हम इस स्पेल को खेल लें, तो हमारे पास अच्छा मौका होगा’. इससे कप्तान पर दबाव पड़ेगा और इस स्थिति में वह बुमराह के पास जाएंगे.’ बुमराह को अपने शरीर का ख्याल रखना होगा.”

कार्तिक ने आगे कहा,” ऑस्ट्रेलिया दौरे के पांचवें टेस्ट में बुमराह का शरीर थक चुकी था इसी वजह से उन्होंने कप्तानी विकल्पों की सूची से अपना नाम हटा लिया था. उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह इस सीरीज में केवल तीन टेस्ट ही खेल सकते हैं. एक दिन में जब मुश्किल से 60 ओवर फेंके जाते हैं, बुमराह ने पहले ही 13 ओवर फेंक दिए हैं. हर बार जब आपको विकेट की जरूरत होती है, तो बुमराह को ही आना पड़ता है.”

कार्तिक आगे बोले,” वह हमेशा आपके लिए ऐसा करते हैं, इसलिए आप उस आदत में पड़ जाते हैं. दूसरों को निश्चित रूप से कप्तान को प्रेरित करने का तरीका खोजना होगा और कहना होगा, ‘मैं तैयार हूं, मुझे गेंद दो, यह मेरी योजना है, मैं बॉलिंग करना चाहता हूं.” बता दें कि बुमराह की परेशानियां दो कैच छूटने और दिन के आखिरी ओवर में नो-बॉल पर हैरी ब्रूक का विकेट गिरने से और बढ़ गईं थी.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

दिनेश कार्तिक ने जताई चिंता, बोले- बुमराह पर ज्यादा प्रेशर मत डालो…



Source link