भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल 27 विद्यार्थी सम्मानित: खरगोन ने बनाया सबसे ज्यादा भागीदारी का रिकॉर्ड; 30 हजार छात्रों ने दिया था परीक्षा – Khargone News

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल 27 विद्यार्थी सम्मानित:  खरगोन ने बनाया सबसे ज्यादा भागीदारी का रिकॉर्ड; 30 हजार छात्रों ने दिया था परीक्षा – Khargone News


गायत्री मंदिर सभागृह में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सफल रहे विद्यार्थियों का सम्मान समारोह।

खरगोन के गायत्री मंदिर सभागृह में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024 में सफल रहे विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस साल खरगोन जिले ने पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा भागीदारी का रिकॉर्ड बनाया। परीक्षा में 5वीं से लेकर कॉलेज स्तर तक के कुल

.

पहले, दूसरे और तीसरे स्थान लाने वाले छात्र सम्मानित

हर कक्षा से पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार दिए गए। परीक्षा संयोजक बी.एस. मंडलोई ने बताया कि छोटी कसरावद हाई स्कूल की छात्रा खुशी इरफान अली ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, देवी अहिल्या उमावि क्रमांक 1, खरगोन के छात्र उदित मोहन प्रजापति को भी पुरस्कार मिला।

हर कक्षा से पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार दिए गए।

विद्यार्थियों से भारतीय संस्कृति को अपनाने की अपील

समारोह के मुख्य अतिथि सुनील शर्मा ने गायत्री परिवार के सामाजिक समरसता और राष्ट्र की उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सरिता बाफना, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अन्नूभाई पटेल और उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र पाटीदार मौजूद रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे भारतीय संस्कृति को अपनाएं।



Source link