श्योपुर में ओवरलोड ट्रक मकान में घुसा: खातौली हाईवे पर हादसा; बिजली के खंभे टूटे, कोई हताहत नहीं – Sheopur News

श्योपुर में ओवरलोड ट्रक मकान में घुसा:  खातौली हाईवे पर हादसा; बिजली के खंभे टूटे, कोई हताहत नहीं – Sheopur News


श्योपुर-खातौली हाईवे पर प्रेमसर गांव के पास रविवार रात एक ओवरलोड ट्रक मकान में जा घुसा। कोटा से श्योपुर की ओर आ रहा ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने मकान से टकरा गया। हादसे में मकान को नुकसान पहुंचा।

.

सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे टूटकर गिर गए। इससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। मकान में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। ग्रामीणों के अनुसार ट्रक तेज गति से आ रहा था। ओवरलोड होने के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया।

ट्रक में भरा ओवरलोड माल।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हाईवे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग आम बात है। इससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से मार्ग पर कड़ी निगरानी और ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है।

ड्राइवर को लोगों ने बाहर निकाला

देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि रात को हुए इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। ड्राइवर को मौके पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। ट्रक को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।



Source link