नई दिल्ली. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (West Indies vs Australia) के बीच तीन मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जून से ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. दोनों टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 सेशन की शुरुआत करेंगी. पिछले डब्ल्यूटीसी सेशन में वेस्टइंडीज ने अपने 13 टेस्ट मैचों में से केवल तीन जीते थे और आठ हारे थे, जिससे वे आठवें स्थान पर रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल हारने के बाद डब्ल्यूटीसी 2023-25 में उपविजेता के रूप में अपना सफर खत्म किया. पैट कमिंस की टीम को पिछले 19 टेस्ट मैचों में 13 जीत के साथ खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें मात दे दी. अब ऑस्ट्रेलिया नए सेशन में प्रवेश कर रहा है, जिसमें उनकी बल्लेबाजी इकाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, खासकर मार्नस लाबुशेन को बाहर करने के बाद.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉनस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.