मेरे बेटे को पहले..राजा रघुवंशी की मां का नया खुलासा,सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे

मेरे बेटे को पहले..राजा रघुवंशी की मां का नया खुलासा,सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे


Last Updated:

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में नया मोड़ आया है. उनकी मां उमा रघुवंशी का दावा है कि 17 मई को ही सोनम और उसके प्रेमी राज ने हत्या की प्लानिंग कर ली थी. इसके अलावा उन्होंने तंत्र-मंत्र औ…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब नया मोड़ आया.
  • राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने बड़ा खुलासा किया.
  • सोनम 17 मई को ही राजा को मारने वाली थी.

मिथिलेश गुप्ता

इंदौर. राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब इस मर्डर मिस्ट्री में नया मोड़ आ गया है. मृतक की मां उमा रघुवंशी ने दावा किया है कि सोनम 17 मई को ही राजा की हत्या करवाने वाली थी.

राजा की मां ने कहा, ‘ मेरे बेटे राजा की सोनम 17 मई को ही हत्या करवाने वाली थी. 17 मई को राजा और सोनम एक शादी में शामिल होने के लिए उज्जैन गए थे. सोनम ने राजा को बोला था कि हम दोनों अकेल चलेंगे और देर रात लौटेंगे, लेकिन अच्छा हुआ राजा उस दिन अकेले सोनम के साथ नहीं गया. वरना उसी दिन रात में लूट की साजिश रचकर सोनम राज से गोली मरवाकर हत्या करवा देती.’ उनका कहाना है कि जो पिस्टल मिली है राजा की हत्या के लिए सोनम और राज ने खरीदी थी.

राजा की मां उमा रघुवंशी का कहना है कि ये सिर्फ अफेयर का मामला नहीं, ये एक प्लानिंग के तहत दी गई नरबलि है, जिसकी सूत्रधार सोनम थी. उन्होंने दावा किया कि 17 मई को सोनम अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा को उज्जैन ले गई थी, जहां तंत्र क्रिया कर उसे अपने वश में किया गया.

राजा को दी काली गुड़िया
उमा रघुवंशी का कहना है कि सोनम ने उज्जैन में जादू-टोना करवाया, एक काली गुड़िया राजा को दी, जिसे वो घर के दरवाजे पर लटकाकर आया. उसी दिन से मेरा बेटा उसकी बातों में पूरी तरह फंस गया था. जो सोनम बोलती वो राजा मान लेता था.’ उन्होंने सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग करते हुए सवाल किया- अगर सोनम भागना चाहती थी तो भाग जाती, मेरे बेटे को क्यों मारा?

सोनम के परिवार का तंत्र-मंत्र पर विश्वास
उमा रघुवंशी का दावा है कि सोनम का परिवार तंत्र-मंत्र पर विश्वास करता है और संभव है कि ये हत्या उसी सोच का हिस्सा हो. राज और सोनम के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था. ऐसा नहीं हो सकता कि उसकी मां की ये बात मालूम नहीं हो. सोनम और राज का नार्को टेस्ट होना चाहिए.

Dallu Slathia

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 6 years of expertise in digital media, leading 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journalism includes craf…और पढ़ें

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 6 years of expertise in digital media, leading 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journalism includes craf… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

मेरे बेटे को पहले..राजा रघुवंशी की मां का नया खुलासा,सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे



Source link