बुरहानपुर में प्रशासन ने शनिवार को मूर्ति निर्माण केंद्रों पर बड़ी कार्रवाई की। अधिकारियों ने शहर के 5 मूर्ति निर्माण केंद्रों का निरीक्षण किया। शिकारपुरा स्थित गायत्री आर्ट्स में नियमों के विपरीत 15 फीट से अधिक ऊंची मूर्तियां मिलीं।
.
प्रशासन ने 15 दिन पहले ही मूर्तिकारों को गाइडलाइन से अवगत कराया था। एएसपी एएस कनेश, एडीएम वीर सिंह चौहान और एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने स्पष्ट निर्देश दिए थे। इसमें गणेश जी की मूर्तियों सहित किसी भी देवी-देवता की मूर्ति 10 फीट से अधिक ऊंची नहीं बनाने को कहा गया था। साथ ही पीओपी की मूर्तियां बनाने पर भी रोक लगाई गई थी।
मूर्तियां बाहर भेजने के लिए बनाई गईं: गायत्री आर्ट्स एडीएम वीर सिंह चौहान ने बताया कि शिकारपुरा और बोहरडा रोड समेत कई स्थानों पर जांच की गई। गायत्री आर्ट्स के मालिक का कहना है कि 15 फीट से अधिक ऊंची मूर्तियां बाहर भेजने के लिए बनाई गई हैं। प्रशासन ने सभी मूर्ति निर्माताओं से श्रम विभाग का लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेज सोमवार तक जमा करने को कहा है।
एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने कहा कि दस्तावेजों की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, तहसीलदार प्रवीण ओहरिया भी मौजूद थे।
