Last Updated:
ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा ने कहा है कि हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार शाम को होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के साथ अभ्यास किया और उनके 11 में वापसी के ‘पॉजिटिव संकेत’ हैं.
क्या हरमनप्रीत कौर खेलेगी दूसरा टी20. (PTI)
नई दिल्ली. हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार शाम को होने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के साथ अभ्यास किया और उनके 11 में वापसी के ‘पॉजिटिव संकेत’ हैं, ऐसा ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा ने कहा. कौर ने पिछले हफ्ते ईसीबी डेवलपमेंट XI के खिलाफ टी20 वार्म-अप मैच में सिर में चोट लगने के कारण शनिवार (28 जून) को पहला मैच नहीं खेला था.
हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना ने टीम की कप्तानी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला टी20 शतक लगाया — 112 (62) — जिससे टीम ने पहले पारी में 210/5 का स्कोर खड़ा किया. बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण ने इसे शानदार तरीके से डिफेंड किया, जिसमें श्री चरनी ने चार विकेट लेकर 97 रनों की बड़ी जीत सुनिश्चित की.
मंधाना ने जीत के बाद कहा था, “एक बल्लेबाज के रूप में, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. आप यह नहीं सोचते कि आप कप्तानी कर रहे हैं और आप अलग तरीके से बल्लेबाजी करते हैं. जब भी आपके हाथ में बल्ला होता है, आपको टीम के लिए काम करना होता है, चाहे आप किसी भी स्थिति में हों, इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि मैं आज योगदान दे सकी.” दूसरा मैच मंगलवार (1 जुलाई) को रात 11 बजे IST पर ब्रिस्टल के सीट यूनिक स्टेडियम में शुरू होगा.
Contact: satyam.sengar@nw18.com