कच्ची सड़क को बांस की झाड़ियों से किया बंद: कहा-यह नक्शे में नहीं, इससे आना-जाना प्रतिबंधित; विधायक ने कार्रवाई का दिया आश्वासन – Balaghat (Madhya Pradesh) News

कच्ची सड़क को बांस की झाड़ियों से किया बंद:  कहा-यह नक्शे में नहीं, इससे आना-जाना प्रतिबंधित; विधायक ने कार्रवाई का दिया आश्वासन – Balaghat (Madhya Pradesh) News


लोगों ने कच्ची सड़क को बांस की झाड़ियों से बंद कर दिया।

बालाघाट जिले के लांजी जनपद पंचायत के बिसोनी गांव में ग्रामीणों ने शनिवार को एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दखनीटोला आवास की कच्ची सड़क को बांस की झाड़ियों से बंद कर दिया। उन्होंने वहां एक संदेश भी लिखा कि यह सड़क नक्शे में नहीं है। इस रोड

.

50 परिवार रोजाना इस रास्ते का करते हैं इस्तेमाल

यह सड़क सालों से ग्रामीणों के इस्तेमाल में है और प्रमुख मार्ग से जुड़ती है। लगभग 50 परिवार रोजाना इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। बारिश के मौसम में यह सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। इससे स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क राजस्व नक्शे में दर्ज नहीं है, इसलिए नहीं हो रहा निर्माण

ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव ने पहले यहां पीली मिट्टी डलवाई। विरोध के बाद थोड़ा मुरुम डाला गया। लेकिन बारिश में सब कुछ मिलकर कीचड़ बन गया है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि सड़क राजस्व नक्शे में दर्ज नहीं है, इसलिए इसका निर्माण नहीं किया जा सकता।

ग्रामीण लंबे समय से पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं। नाराज ग्रामीणों ने विरोध में रास्ता बंद कर दिया।

विधायक बोले- सड़क को राजस्व नक्शे में शामिल कर होगा निर्माण

विधायक राजकुमार कर्राहे ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क को राजस्व नक्शे में शामिल कराकर इसका निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीण पहले भी कई बार इस संबंध में आवेदन कर चुके हैं।

विधायक राजकुमार कर्राहे ने बताया कि दखनीटोला आवास के ग्रामीणों के मार्ग बंद किए जाने की जानकारी मुझे मिली है। मैंने सरपंच सचिव को पहले ही इस रास्ते को नक्शे में दर्ज कराने के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन करने के लिए कहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर आज दोबारा सरपंच-सचिव को निर्देशित किया है और फटकार भी लगाई है। ग्रामीणों को जो परेशानी हो रही है उसका जल्द ही निराकरण किया जाएगा।



Source link