छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र स्थित एक आश्रम के 60 वर्षीय पुजारी ने दो नाबालिग बच्चियों के साथ रेप किया। शुक्रवार दोपहर की इस घटना की रिपोर्ट शनिवार देर रात थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी पुजारी को हिरासत में ले लिया है।
.
चार साल से मंदिर में पुजारी
शनिवार देर रात गढ़ीमलहरा थाने में दर्ज शिकायत में दर्ज शिकायत में पीड़िता के परिजनाें ने बताया कि आरोपी चरणदास गांव के महाकाल आश्रम मंदिर का पुजारी है। वह ऊजरा का रहने वाला है और पिछले 4 साल से वह गांव में रह रहा था।
प्रसाद के बहाने बुलाकर किया गलत काम
गुरुवार को 5 और 6 वर्ष की चचेरी बहनें गांव में एक घर से दूसरे घर जा रही थीं। इसी दौरान पुजारी चरणदास प्रसाद देने के बहाने उन्हें मंदिर के अंदर ले गया। इसके बाद दरवाजा बंद कर दोनों के साथ गलत काम किया। बच्चियों ने घर आकर घटना की जानकारी परिजनों को दी।
परिजनों पर किया त्रिशूल से हमला
परिजनों ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी दो बार बच्चियों के साथ गलत काम कर चुका है। घटना के बाद जब परिजन उसे समझाने मंदिर पहुंचे तो आरोपी ने उनपर त्रिशूल से हमला करने की कोशिश की। इसके बाद परिजनों ने गढ़ीमलहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया-
आरोपी पुजारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बच्चियों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।