विधायक का बस चलाते वीडियो वायरल, हजारों ने देखा तो सैकड़ों ने शेयर किया

विधायक का बस चलाते वीडियो वायरल, हजारों ने देखा तो सैकड़ों ने शेयर किया


Last Updated:

Katni News: कटनी जिले के बहोरीबंद से बीजेपी विधायक प्रणय पांडे उर्फ गुड्डू भैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह बस चलाते नजर आ रहे हैं.

प्रणय पांडे कटनी जिले के बहोरीबंद से विधायक हैं.

रिपोर्ट- नारायण गुप्ता, कटनी. नेताओं के शौक तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन क्या आपने किसी विधायक को बस चलाते हुए देखा है. जाहिर है आपका जवाब न ही होगा लेकिन मध्य प्रदेश के एक बीजेपी विधायक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें विधायक मस्त अंदाज में बस चलाते हुए नजर आ रहे हैं. हम बात कर रहे हैं कटनी जिले के बहोरीबंद से विधायक प्रणय पांडे उर्फ गुड्डू भैया की. वह दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. वीडियो में वह अपने शौकिया अंदाज में सदाबहार गाना सुनते हुए बस चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बीजेपी विधायक प्रणय पांडे ने अपनी लग्जरी बस को ड्राइव करने का पूरा वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है. अब तक 7000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा और लाइक किया है, तो वहीं विधायक की सादगी भरे स्टाइल में बस ड्राइविंग के दौरान गाना सुने जाने पर सैकड़ों लोगों ने वीडियो को शेयर भी किया है. दरअसल बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणय पांडे उर्फ गुड्डू भैया बस सर्विसेज के ऑनर हैं और यह इनका पुश्तैनी व्यवसाय है.

MLA बनने से पहले दबंग, SDM पर ताना था पिस्टल, जेल गए कंवरलाल मीणा के 20 साल पुराने केस को जानें

जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र तक चलाई बस
मिली जानकारी के मुताबिक, बहोरीबंद विधायक ने अपनी निजी बस को कटनी जिले से जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र तक ड्राइव किया. ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर केबिन में विधायक के समर्थक और परिजन दिखाई दे रहे हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि विधायक गुड्डू भैया अपनी ही बस में ड्राइविंग करते हुए किसी टूर पर जा रहे हैं. इसका वीडियो उन्हीं के एक साथी द्वारा लिया गया है और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. फिलहाल विधायक प्रणव पांडे के शौकिया तौर पर ड्राइविंग सीट पर नजर आने का 3 मिनट 36 सेकंड का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

homemadhya-pradesh

विधायक का बस चलाते वीडियो वायरल, हजारों ने देखा तो सैकड़ों ने शेयर किया



Source link