कार बही तो सवार युवक नाले में कूदे और जान बचाई।
बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय होने से सागर जिले में बारिश का दौर चल रहा है। लगातार हो रही बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। बुधवार दोपहर हुई बारिश से बरायठा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरवाहा के स्थानीय नाले में उफान आई।
.
उफनते नाले में बही कार
नाले पर बने रपटे से पानी बह रहा था, जब एक कार चालक स्थानीय लोगों की चेतावनी की अनदेखी कर पानी से होकर गुजरने का प्रयास करने लगा। पुलिया के मध्य पहुंचते ही कार का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव में बह गई।
बहती कार से दो युवक तत्काल कूद गए और तैरते हुए किनारे तक पहुंच गए। तीसरा युवक कार के साथ बहता रहा, जिसे ग्रामीणों ने रस्सियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला। कार पुलिया से लगभग 50 मीटर दूर किनारे के पेड़ों में जा फंसी।
बरायठा थाना क्षेत्र में नाले में बही कार।
तीनों को सुरक्षित निकाला
बंडा एसडीओपी प्रदीप वाल्मीकि ने बताया नाले में तेज बहाव होने के कारण कार बही थी। जिसमें तीन लोग सवार थे। तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कार सवार ललितपुर जिले के मड़ावरा के रहने वाले हैं। बारिश के मौसम में नदी और नाले उफान पर हैं। पुल या पुलिया के ऊपर पानी होने पर लोग आवागमन न करें।

तीनों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
जिले में अब तक 370.9 मिमी औसत बारिश
सागर जिले में इस मानसून सीजन में 9 जुलाई तक 370.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुई 202.3 मिमी से अधिक है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, 1 जून से अब तक सर्वाधिक बारिश राहतगढ़ में 523.2 मिमी हुई है।
इसके बाद केसली में 435.9 मिमी, गढ़ाकोटा में 414.0 मिमी, बंडा में 411.4 मिमी, रहली में 404.4 मिमी, शाहगढ़ में 372.8 मिमी, खुरई में 352.8 मिमी, देवरी में 349.6 मिमी, सागर में 333.3 मिमी, मालथौन में 291.5 मिमी, जैसीनगर में 284.8 मिमी और बीना में 276.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।