Khrgone News: बारिश, पहाड़ और पुरानी रेलगाड़ी, यहां 20 रुपये में मानसून टूर…

Khrgone News: बारिश, पहाड़ और पुरानी रेलगाड़ी, यहां 20 रुपये में मानसून टूर…


खरगोन. हर साल की तरह इस बार भी मध्य प्रदेश के पातालपानी से कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन की फिर एक बार पर्यटकों को रोमांच से भरने के लिए तैयार है. यह ट्रेन सिर्फ बरसात के मौसम में 2-3 महीने के लिए चलती है और यात्रियों को प्रकृति की खूबसूरती से रूबरू कराती है. खास बात यह है कि, महज 20-30 रुपए में सैलानी हरे-भरे जंगलों, झरनों और पहाड़ियों के बीच रोमांचक सफर का आनंद लेते हैं. यह प्रदेश का पहला हेरिटेज ट्रैक है, जहां ट्रेन चार सुरंगों और घाटियों से गुजरती है. इस साल ट्रेन का संचालन 10 जुलाई के बाद शुरू होने की संभावना है.

बता दें कि, पातालपानी से कालाकुंड के बीच स्थित हेरिटेज रेलवे ट्रैक मध्य प्रदेश का पहला ट्रैक है, जिसे पर्यटकों के लिए विशेष रूप से हेरिटेज टूरिज्म से जोड़ा गया है. इस ट्रैक पर सफर के दौरान निमाड़ और मालवा की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है. हर साल मानसून के समय यहां हेरिटेज ट्रेन चलाई जाती है, जो सैलानियों को प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ियों के बीच रोमांच का अहसास कराती है.

ट्रेन किन-किन जगहों से गुजरती है
इस ट्रेन का सफर पातालपानी रेलवे स्टेशन से शुरू होता है. रास्ते में यह पातालपानी वॉटरफॉल, टंट्या भील व्यूपॉइंट, वैली ब्रिज और चार सुरंगों से होकर कालाकुंड हेरिटेज स्टेशन तक पहुंचती है. रास्ते में कई खूबसूरत मोड़ और गहरी घाटियां हैं, जो हर उम्र के यात्रियों को आकर्षित करती हैं.

50 हजार से ज्यादा लोगों ने उठाया था लुत्फ
पिछले साल रेलवे विभाग ने जुलाई से नवंबर तक पांच महीने तक इस ट्रेन का संचालन किया था. हालांकि, सितंबर के बाद सैलानियों की संख्या कम हो गई थी.  दौरान करीब 50 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने हेरिटेज सफर का आनंद लिया. जानकारी के मुताबिक, सिर्फ जुलाई से सितंबर के बीच 70 दिनों में ही करीब 15 हजार से अधिक लोगों ने टिकट लेकर यात्रा की थी. अक्टूबर के बाद सैलानियों की संख्या में थोड़ी कमी देखी गई थी.

हर वीकेंड पर चलेगी ट्रेन
रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस बार भी ट्रेन हर शनिवार और रविवार को चलाई जाएगी. फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि संचालन 10 जुलाई 2025 के बाद से शुरू हो जाएगा. रेलवे ने रूट के प्रमुख प्वाइंट्स जैसे व्यूपॉइंट, स्टेशन और जंगल क्षेत्र को और बेहतर बनाया है. ताकि पर्यटकों को भरपूर मजा मिल सके. सफर के दौरान टूरिस्ट प्लेस पर ट्रेन कुछ देर के लिए रुकती है, ताकि यात्री वहां की खुबसूरती का दीदार कर सके.

सिर्फ 20 रुपए में यादगार सफर
इस ट्रेन की सबसे खास बात इसका किराया है. महज 20 से 30 रुपए में सैलानी इस खूबसूरत और यादगार सफर का हिस्सा बन सकते हैं. टिकट ऑन स्पॉट स्टेशन से या IRCTC के माध्यम से लिए जा सकते हैं. बरसात के मौसम में यह सफर खास बन जाता है, जब पूरी घाटी हरियाली से ढक जाती है और झरने पूरे वेग से बहते हैं. हालांकि, इस ट्रेन का यात्री बेसब्री से इंतजार करते है और संचालन शुरू होते ही कई दिनों तक एडवांस बुकिंग हो जाती है.



Source link