दतिया जिले के गांधारी गांव स्थित शासकीय हाईस्कूल में बुधवार को एक विषैला सांप क्लासरूम में घुस आया। उस वक्त स्कूल में करीब 130 छात्र मौजूद थे। सांप को देखकर घबराए बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन शिक्षक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
.
मामला बुधवार दोपहर का है। बच्चों के क्लास में प्रवेश करते ही सांप दिखाई दिया। डर के कारण छात्र चिल्लाने लगे। मौके पर मौजूद शिक्षक आनंद गौतम ने बच्चों को शांत कराया और फौरन सर्प मित्र को बुलाया। कुछ ही देर में विशेषज्ञ पहुंचे और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों को सांत्वना देते हुए और सांप से कह रहे है कि जाओ, तुम्हें कोई नहीं मारेगा।