दादा धूनीवाले मंदिर- अब तक 40 हजार श्रद्धालु पहुंचे: समाधियों पर नारियल-प्रसादी चढ़ाने पर रोक; 6 नंबर गेट से हो रही एंट्री – Khandwa News

दादा धूनीवाले मंदिर- अब तक 40 हजार श्रद्धालु पहुंचे:  समाधियों पर नारियल-प्रसादी चढ़ाने पर रोक; 6 नंबर गेट से हो रही एंट्री – Khandwa News



गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर खंडवा स्थित दादा धूनीवाले मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 9 बजे तक करीब 40 हजार लोग दर्शन कर चुके थे। अनुमान है कि शाम तक यह संख्या 3 लाख के पार पहुंच जाएगी। मंदिर में रातभर दर्शन का सिलसिला जारी रहा, ब

.

सुबह 9 बजे तक दर्शनार्थियों को मेन गेट से प्रवेश दिया गया, लेकिन भीड़ बढ़ने पर 6 नंबर गेट से प्रवेश शुरू किया गया। श्रद्धालुओं को सीधे समाधियों पर प्रणाम करने दिया जा रहा है, लेकिन फूलमाला, नारियल और चादर चढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि दर्शन व्यवस्था बाधित न हो।

समाधियों पर प्रसादी चढ़ाने से उसे हटाने में समय लगता है ट्रस्टी शांतनु दीक्षित के मुताबिक, समाधियों पर प्रसादी चढ़ाने से उसे हटाने में समय लगता है और भीड़ के चलते सेवा में बाधा आती है। इसी कारण यह निर्णय लिया गया है।

आज मंदिर में यह शेड्यूल रहा

  • सुबह 4 से 5 बजे: समाधि स्नान
  • 5 से 5.30 बजे: मंगल आरती
  • 7.30 से 9.15 बजे: पूजन और बड़ी आरती
  • 9.30 से 10 बजे: समाधि सेवा
  • दोपहर 4 से 5 बजे: स्नान
  • 5 से 5.30 बजे: छोटी आरती
  • 8 से 9.15 बजे रात: बड़ी आरती
  • 9.30 से 10 बजे: समाधि सेवा

500 से ज्यादा भंडारे, चाक-चौबंद सुरक्षा गुरूपूर्णिमा महोत्सव के तहत शहरभर में 500 से ज्यादा भंडारे लगाए गए हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए 850 पुलिसकर्मी, 13 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, जिलेभर के कोटवार, मुख्य चौराहों पर डीएसपी और टीआई स्तर के अफसर, मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

कलेक्टर और एसपी कर रहे निगरानी दर्शन व्यवस्था 2 हजार सेवादार संभाल रहे हैं। वहीं कलेक्टर और एसपी भी निगरानी कर रहे हैं। ट्रस्टी सुभाष नागौरी के अनुसार, तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है। दर्शन व्यवस्था के लिए दो हजार सेवादारों की तैनाती की गई है। मंदिर के पट 24 घंटे खुले रहते हैं।



Source link