हरदा में एक महिला उफनती नदी में कूदने जा रही थी। पुलिस ने पहुंचकर उसे बचाया। बातचीत में सामने आया कि वह अपने पति से परेशान थी। इसकी वजह से आत्महत्या करने जा रही थी। मामला गुरुवार शाम का है। अजनाल नदी के पुल पर महिला और उसके पति के बीच विवाद की सूचना
.
एसपी ने तुरंत ट्रैफिक थाने के जवानों को सूचित किया। हेड कॉन्स्टेबल विमल लौवंशी, आरक्षक कपिल इवने और सैनिक देवेंद्र पांडे मौके पर पहुंचे। तीनों ने महिला को समझाकर उसकी जान बचाई। इस दौरान पुल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
ट्रैफिक थाना टीआई संदीप सुनेश के अनुसार, महिला की पहचान गुड्डी बाई के रूप में हुई है।
वह हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा की रहने वाली हैं। वर्तमान में वह अपने पति कैलाश नाथ के साथ हरदा में पेट्रोल पंप के सामने रहती हैं। घरेलू विवाद के कारण दोनों सड़क पर झगड़ रहे थे। इसी दौरान गुड्डी बाई ने उफनती अजनाल नदी के पुल की रेलिंग पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया।
महिला नदी में कूदने के लिए पहुंची।

ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों ने पहुंचकर उसे बचाया।