Peter Moor Retire: आयरलैंड के खिलाड़ी पीटर मूर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. मूर ने पहले जिम्बाब्वे के लिए और फिर आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. उन्होंने अपने करियर को अब विराम दे दिया है. वह उन 17 क्रिकेटरों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. पीटर मूर के संन्यास ने आयरलैंड के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है.
पूर्व टीम के खिलाफ ही खेला आखिरी मैच
मूर का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला फरवरी 2025 में उनकी पूर्व टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ था. उस टेस्ट मैच में उन्होंने 44 और 30 रन बनाए थे. मूर का जन्म हरारे में ही हुआ था. उन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था. मूर ने 2016 में टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में पहला मैच खेला. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 49 वनडे और 21 टी20 खेले. 49 वनडे की 45 पारियों में 20.67 की औसत से 827 रन बनाए. इसमें चार अर्धशतक शामिल थे. 21 टी20 में 24.26 की औसत से 364 रन बनाए. इसमें एक नाबाद 92 रन की पारी भी शामिल थी.
मूर का टेस्ट करियर
मूर ने 2023 में आयरलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने आयरलैंड के लिए खेला क्योंकि उनकी दादी आयरिश थीं. मूर आयरलैंड के लिए कुल सात टेस्ट मैचों में खेलते उतरे, लेकिन सिर्फ एक ही अर्धशतक बना सके. वह अर्धशतक भी उन्होंने अपनी पूर्व टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ ही लगाया था. मूर ने जुलाई 2024 में बेलाफास्ट में 79 रन की पारी खेली थी. इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए आठ टेस्ट में पांच अर्धशतक बनाए थे.
ये भी पढ़ें: W, W, W, W, W…5 गेंद पर 5 विकेट, क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस गेंदबाज के नाम प्रचंड रिकॉर्ड
मूर का सपना अधूरा
2023 में मूर को लगा था कि उनके अंदर अभी तीन या चार साल का क्रिकेट बाकी है. वह आयरलैंड का किसी विश्व कप आयोजन में प्रतिनिधित्व करना चाहते थे, जो नहीं हो सका.उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ एक बातचीत में कहा था, ”मुझे अभी भी विश्वास है कि मेरे अंदर शीर्ष स्तर पर तीन या चार साल का अच्छा क्रिकेट बाकी है. हालांकि मैंने पिछले कुछ सालों में जिम्बाब्वे के लिए कुछ विश्व कप गंवाए हैं. मुझे उम्मीद है कि मैं अगले विश्व कप में आयरलैंड के लिए खेल पाऊंगा.”
ये भी पढ़ें: ‘आप छुट्टी पर नहीं हैं…’, गौतम गंभीर ने किया BCCI के फैमिली रूल का सपोर्ट, विराट कोहली ने की थी तीखी आलोचना
10 जुलाई को खेला आखिरी मैच
मूर का अंतिम पेशेवर क्रिकेट प्रदर्शन 10 जुलाई को डबलिन में मुन्स्टर रेड्स के लिए नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ था. उन्होंने 16 गेंदों में 35 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनकी टीम ने 100 रनों से जीत हासिल की. टीम के कप्तान कर्टिस कैंपर ने पांच गेंदों में पांच विकेट लेकर इतिहास रचा था.