गिल ने रचा इतिहास, 23 साल पुराना द्रविड़ का कीर्तिमान किया ध्वस्त

गिल ने रचा इतिहास, 23 साल पुराना द्रविड़ का कीर्तिमान किया ध्वस्त


Last Updated:

Shubman Gill Overtakes Rahul Dravid: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 6 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.गिल ने 23 साल पुराना दिग्गज राहुल द्रविड़ का रिकॉ…और पढ़ें

शुभमन गिल के नाम हुआ महारिकॉर्ड.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
  • गिल ने राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे
  • शुभमन गिल इस सीरीज में 603 रन बना चुके हैं
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. गिल 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल इंग्लैंड में किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजत बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला. गिल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

मौजूदा टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में खूब रन बनाए जिसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल हैं. हालांकि तीसरे टेस्ट में गिल का बल्ला नहीं चला. बावजूद इसके वह इस सीरीज में 6 पारियों में सबसे अधिक 603 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड में मेजबानों के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल टॉप पर पहुंच गए हैं. इससे पहले द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में एक टेस्ट सीरीज में 602 रन बनाए थे.द्रविड़ ने उपलब्धि 2002 में हासिल की थी. इस लिस्ट में विराट कोहली 593 रन के साथ तीसरे जबकि सुनील गावस्कर 542 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं. कोहली ने साल 2018 में जबकि गावस्कर ने 1979 में ये उपलब्धि हासिल की थी.

सुंदर ने 4 विकेट लेकर भारत की कराई वापसी
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट झटककर भारत को तीसरे टेस्ट के चौथे दिन बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया. लेकिन 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मेहमान टीम के स्टंप तक 58 रन तक चार विकेट चटका दिए. भारत अच्छी शुरुआत नहीं कर सका और दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए. करुण नायर (14) और कप्तान शुभमन गिल (06) ब्रायडन कार्स का शिकार हुए.

आकाश दीप आखिरी गेंद पर हुए आउट
नाइटवॉच मैन आकाश दीप को बेन स्टोक्स के आउट करते ही स्टंप हो गया. मैच का पांचवां दिन रोमांचक होगा क्योंकि जीत के लिए भारत को 135 रन और इंग्लैंड को छह विकेट चाहिए. केएल राहुल (47 गेंद पर 33 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. आर्चर ने अपने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. भारतीय सलामी बल्लेबाज ने आर्चर की वाइड गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन यह उनके बल्ले का ऊपरी किनारा छूकर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों में चली गई. भारत ने दूसरे ही ओवर में पांच रन पर पहला विकेट खो दिया.

राहुल को वोक्स ने दिया जीवनदान
करुण नायर एक बार फिर अपनी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके. और लंबाई का गलत अंदाजा लगाने से ब्रायडन कार्स की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. कार्स ने फिर गिल का बेशकीमती विकेट लिया जो तेजी से अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. राहुल को क्रिस वोक्स ने अपनी ही गेंद पर कैच छोड़कर जीवनदान दिया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

गिल ने रचा इतिहास, 23 साल पुराना द्रविड़ का कीर्तिमान किया ध्वस्त



Source link