सूर्या पाइप-फैक्ट्री समेत 15 जगहों पर बिजली कटौती कल: खरगोन में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक नहीं आएगी लाइट, रहीमपुरा फीडर मेंटेनेंस होगा – Khargone News

सूर्या पाइप-फैक्ट्री समेत 15 जगहों पर बिजली कटौती कल:  खरगोन में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक नहीं आएगी लाइट, रहीमपुरा फीडर मेंटेनेंस होगा – Khargone News



खरगोन में 14 जुलाई सोमवार को 11 केवी रहीमपुरा फीडर का कंपनी रखरखाव करेगी। मेंटेनेंस कार्य सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण स्थानों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।

.

प्रभावित क्षेत्रों में सूर्या पाइप फैक्ट्री, बर्फ कारखाना और विभिन्न ऑयल मिल शामिल हैं। इसके अलावा आस्थाग्राम, जियो टावर और देवली रोड भी प्रभावित होंगे।

रहीमपुरा, सूतमिल और बालाजी जिनिंग जैसे औद्योगिक क्षेत्र भी इस कटौती से प्रभावित होंगे। पोहा उद्योग, रघुवंशी दाल मिल और न्यू वैष्णवी कॉलेज में भी बिजली नहीं रहेगी। नायरा पेट्रोल पंप, प्रहलाद जिनिंग और लॉ कॉलेज सहित कुल 15 से अधिक क्षेत्र प्रभावित होंगे।

खरगोन शहर बिजली कंपनी के सहायक यंत्री देवानंद मालवीय के अनुसार यह कार्य नियमित रखरखाव श्रृंखला का हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि आवश्यकता के अनुसार बिजली कटौती की अवधि को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।



Source link