जबलपुर, रतलाम, इंदौर, रीवा में आयकर छापेमारी: फर्जी टीडीएस रिटर्न कराने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट, कारोबारी पर कार्रवाई – Bhopal News

जबलपुर, रतलाम, इंदौर, रीवा में आयकर छापेमारी:  फर्जी टीडीएस रिटर्न कराने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट, कारोबारी पर कार्रवाई – Bhopal News



आयकर विभाग ने सोमवार को प्रदेश के जबलपुर, इंदौर, रतलाम, रीवा और छत्तीसगढ़ के रायपुर में 13 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की एमपी सीजी की टीम ने यह छापेमारी टीडीएस में फर्जी रिटर्न दिलाने वाले और बीस प्रतिशत तक कमीशन लेने वाले चार्टर्ड एकाउंटें

.

एमपी छत्तीसगढ के कई ठिकानों पर छापेमारी

आयकर विभाग की टीम ने सोमवार सुबह एमपी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई उन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और टैक्स रिटर्न फाइल करने वाली फर्मों के खिलाफ की जा रही है, जिन पर आयकर चोरी में संलिप्त होने का शक है।

सूत्रों के मुताबिक, ये फर्में और सीए मोटी रकम लेकर फर्जी टीडीएस रिटर्न दाखिल करते थे और इसके बदले 20 प्रतिशत से अधिक कमीशन वसूलते थे। प्रारंभिक जांच के बाद आयकर विभाग ने एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी। छापे के दौरान अधिकारियों को बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज और रिटर्न से जुड़ी फाइलें बरामद हुई हैं, जिनकी जांच जारी है।

मार्च के पहले आयकर विभाग ने की थी व्यापक जांच

आयकर विभाग को टीडीएस रिटर्न दाखिल करने के मामले में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मार्च के पहले काफी अधिक मिली थी। इसके चलते प्रदेश भर में जागरूकता अभियान भी चलाए गए थे और इस तरह के काम करने वाली कुछ टीडीएस फर्मों के यहां सर्वे कर टैक्स चोरी पकड़ने के साथ सख्ती के भी संकेत दिए गए थे। अब जबकि 2024-25 के लिए टीडीएस रिटर्न फाइल करने की समय सीमा अगले माह खत्म होने वाली है तो ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्ती के लिए छापेमारी की कार्रवाई की गई है।



Source link