मंदसौर में हरदा मामले पर राजपूत समाज का विरोध: पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग – Mandsaur News

मंदसौर में हरदा मामले पर राजपूत समाज का विरोध:  पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग – Mandsaur News



हरदा में करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और राजपूत छात्रावास में पुलिस कार्रवाई के विरोध में मंदसौर में सोमवार शाम जिला राजपूत समाज ने प्रदर्शन किया। महाराणा प्रताप चौराहे पर समाज के पदाधिकारी और

.

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हरदा में पुलिस ने छात्रावास में जबरन घुसकर युवाओं के साथ अभद्रता की और शांतिपूर्वक बैठे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। यह न केवल लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली कार्रवाई है।

राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन इस दौरान जिला राजपूत समाज अध्यक्ष रघुनाथ सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने, घटना की निष्पक्ष जांच कराने और समाज के सम्मान की रक्षा की मांग की गई है।

विधायक भी हुए शामिल प्रदर्शन में मंदसौर विधायक विपिन जैन भी शामिल हुए और समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे मामले को उचित स्तर पर उठाएंगे। कार्यक्रम में जिला राजपूत समाज के कई पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक और युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।



Source link