खरीफ मौसम 2025 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 1 जुलाई से शुरू हो गई है। बैतूल जिले की सभी तहसीलों में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रतिनिधि और कृषि विस्तार अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर रहे हैं।
.
किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि सोयाबीन के लिए 840 रुपए, मक्का के लिए 722 रुपए, सिंचित धान के लिए 814 रुपए, असिंचित धान के लिए 651 रुपए, अरहर के लिए 735 रुपए, ज्वार के लिए 420 रुपए और कपास के लिए 2206 रुपए निर्धारित की गई है।
किसानों को 31 जुलाई तक अपनी फसल का बीमा करवाना होगा। सही फसल का बीमा सुनिश्चित करने के लिए किसानों को 29 जुलाई से पहले बैंक में जाकर अपनी फसल अपडेट करवानी होगी। डिजिटल फसल सर्वेक्षण और खेत की वास्तविक फसल का मिलान आवश्यक है।
अऋणी किसान निकटतम बैंक शाखा, सहकारी समिति, अधिकृत चैनल, जन सेवा केंद्र या राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.Pmfby.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेजों में बैंक पासबुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बही शामिल हैं। बटाईदार या किराए की जमीन के लिए मालिक का शपथ पत्र भी जरूरी है।