कॉलेज छात्राओं से दुष्कर्म कर उन्हें वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने वाले चर्चित मामले में जहांगीराबाद थाना पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ जिला न्यायालय में चालान पेश किया है। पुलिस ने इस केस में फरहान खान, साहिल खान, सैयद अली अहमद, साद उर्फ शम्सउद्दीन, म
.
जहांगीराबाद थाने के जांच अधिकारी द्वारा अभियोग पत्र के साथ पीडि़ताओं और उनके परिजनों के दर्ज बयान, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), वीडियो फुटेज और फोटोग्राफ भी साक्ष्य के तौर पर न्यायालय में पेश किए गए हैं। इन सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया।
इससे पहले 19 जून को अशोका गार्डन थाने ने भी इसी केस में विवेचना पूरी कर आरोपियों के खिलाफ अभियोग पत्र दाखिल किया था। वहीं, 12 जून को बागसेवनिया थाना पुलिस ने फरहान और साहिल के खिलाफ जांच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश किया था।
जानकारी के अनुसार पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला अलग-अलग थानों में दर्ज छात्राओं की शिकायतों से जुड़ा हुआ है, जिसमें सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश रची गई थी।
केस की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों की टीमें अलग-अलग आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही थीं। अब सभी मामलों में अभियोग पत्र दाखिल कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें…
भोपाल में कॉलेज की तीन सहेलियों से रेप:तीनों आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर मांगे पैसे

भोपाल में एक ही कॉलेज की तीन छात्राओं के साथ रेप का मामला सामने आया है। फरहान खान, साहिल खान और अली खान नाम के आरोपियों ने नाम बदलकर इन छात्राओं से दोस्ती की। इसके बाद उन्हें मिलने बुलाकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर रेप किया। पूरी खबर पढ़ें…