Last Updated:
IIM Course: आईआईएम बैंगलोर अब CAT के बिना 12वीं के बाद दाखिले का मौका देगा. अगस्त 2026 से वह दो नए चार वर्षीय BSc (ऑनर्स) कोर्स इकोनॉमिक्स और डेटा साइंस शुरू करने जा रहा है.
IIM Course: CAT के बिना आईआईएम से पढ़ाई करने का सुनहरा अवसर है.
यह दोनों कोर्स संस्थान के नए जिगनी परिसर में संचालित होंगे, जो कि IIMB के मल्टीडिसिप्लिनरी स्टडीज़ स्कूल के तहत आता है. इन कोर्सों को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि छात्र अपने मुख्य विषय के साथ-साथ एक वैकल्पिक पूरक (माइनर) विषय का चयन भी कर सकें. इससे उन्हें न सिर्फ अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता मिलेगी बल्कि अन्य विषयों की भी समझ विकसित होगी. यह पूरा ढांचा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
पहले बैच में 80 सीटें, 2031 तक होगा विस्तार
कोर्स की विशेषताएं: इंटर्नशिप, एक्सचेंज प्रोग्राम और फ्लेक्सिबल एग्ज़िट
इन कोर्सों में दो इंटर्नशिप चक्र, एक अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज प्रोग्राम और तीन साल के बाद डिग्री छोड़ने का विकल्प भी शामिल होगा, जैसा कि NEP में प्रस्तावित है. कोर्स को प्रैक्टिकल, इंटरडिसिप्लिनरी और मॉडर्न कॉन्सेप्ट से तैयार किया गया है.
प्रवेश प्रक्रिया और योग्यता मानदंड
वार्षिक शुल्क और वित्तीय सहायता
प्रत्येक वर्ष के लिए शुल्क 8.5 लाख निर्धारित किया गया है. हालांकि, संस्थान यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी योग्य छात्र को आर्थिक कमी के कारण शिक्षा से वंचित न होना पड़े. प्रो. कृष्णन के अनुसार पहले से ही 20% तक वित्तीय सहायता की व्यवस्था की जा चुकी है और ज़रूरतमंद छात्रों को सहायता प्रदान की जाएगी.
प्लेसमेंट, इंडस्ट्री एक्सपोज़र और इंटरनेशनल लिंक
ये भी पढ़ें…
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें