एल्डरमैन के नामों पर भाजपा नगर इकाई में चल रहा मंथन – Ujjain News

एल्डरमैन के नामों पर भाजपा नगर इकाई में चल रहा मंथन – Ujjain News


प्रदेश संगठन द्वारा डेड लाइन तय करने के बाद अब भाजपा का स्थानीय संगठन नगर इकाई के पदाधिकारियों के साथ ही एल्डरमैनों (वरिष्ठ पार्षदगण) के नामों पर भी मंथन कर रहा है।

.

बताया जा रहा है कि करीब 10 एल्डरमैन मनोनीत किए जाना हैं। इससे पहले भी एक बार एल्डरमैन के नामों पर स्थानीय संगठन ​मंथन कर चुका है। तब प्रमुख रूप से अनिल शिंदे, अरविंद उपाध्याय, बन्ने मियां नागौरी, जितेंद्र भाटी, कृष्णा कुशवाह, रामेश्वर गेहलोत, महेश चौहान, सोहन नागर, नागूलाल माली और योगेश सांगते आदि के नामों पर विचार हुआ था। इनमें से सांगते नगर कार्यकारिणी में महामंत्री पद के लिए भी प्रयासरत हैं। बताया जा रहा है िक इन नामों के अलावा अब कुछ नए चेहरों पर भी विचार किया जा रहा है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि पुराने-अनुभवी व पार्टी के वरिष्ठों के साथ ही नई विचारधारा के लोगों को भी एल्डरमैन बनने का अवसर मिल सकता है। गौरतलब है कि स्थानीय संगठन को 25 जुलाई तक नाम प्रदेश संगठन को भेजना है।



Source link