लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी जुझारू पारी के लिए भारत के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बने जडेजा

लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी जुझारू पारी के लिए भारत के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बने जडेजा


Last Updated:

India vs England: कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रवींद्र जडेजा सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (एमवीपी) का तमगा दिया गया है.

कोच गौतम गंभीर ने लॉर्ड्स टेस्ट की पारी के लिए रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है.

लंदन. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की प्रशंसा करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में उनके प्रदर्शन को अविश्वसनीय जुझारूपन करार दिया जिसके लिए उन्हें टीम का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (एमवीपी) का तमगा भी दिया गया. जडेजा 181 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बावजूद भारत तीसरे टेस्ट में 22 रन से हार गया.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो जारी किया जिसमें गंभीर ने जडेजा की जमकर तारीफ की है. गंभीर ने ’द एमवीपी फीट रवींद्र जडेजा’ शीर्षक वाले वीडियो में कहा, ‘यह अविश्वसनीय जुझारूपन था. जड्डू की जुझारू पारी वास्तव में शानदार थी.’ भारतीय टीम 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई और उसके शीर्ष आठ बल्लेबाज 40 ओवर से भी कम समय तक टिक सके. लेकिन सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने दृढ़ता से काम किया और पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर साहस और धैर्य का शानदार परिचय दिया. बुमराह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए पांच रन और सिराज ने 30 गेंदों पर चार रन बनाए. भारत 74.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गया और इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया.

वीडियो में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा, ‘जडेजा की बल्लेबाजी एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है. पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने जो धैर्य दिखाया वह वास्तव में काबिले तारीफ है. मैं उन्हें वर्षों से खेलते हुए देख रहा हूं. मैंने देखा है कि उन्होंने अपने खेल को कैसे निखारा है. उनका डिफेंस बहुत मज़बूत है और वे एक बेहतरीन बल्लेबाज़ लगते हैं.‘

भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा, ‘मुझे हमेशा लगता था कि उनमें दबाव झेलने की क्षमता है. वह आमतौर पर कुछ ऐसा करते हैं जिसकी टीम को किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में जरूरत होती है. वह टीम के लिए वाकई बहुत मूल्यवान हैं.’ तेज गेंदबाज सिराज ने कहा, ‘उनके जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में ऐसा खिलाड़ी है.’

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी जुझारू पारी के लिए भारत के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी बने जड



Source link