Last Updated:
Pakistan vs Bangladesh T20 Series Live Stream: पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा करेंगे वहीं बांग्लादेश की अगुआई लिटन दास करते हुए नजर आएंगे. पाकिस्तान की टीम उभरती हुई प्रतिभाओं को इस सीरीज में आजाएगी. ढाका …और पढ़ें
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान 3 टी20 मैचों की सीरीज रविवार से खेली जाएगी.
नई दिल्ली. श्रीलंका को उसके घर में हराकर सीरीज जीतने वाली बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान से अब भिड़ने को तैयार है. लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने हाल में श्रीलंका में पहली बार टी20 सीरीज अपने नाम की. पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है और दोनों टीमों के बीच रविवार से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. पहला मैच 20 जुलाई को मीरपुर में खेला जाएगा. सीरीज के तीनों मुकाबले मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान पहला टी20 मैच रविवार, 20 जुलाई 2025 को शाम 5:30 बजे मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान पहला टी20 मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. भारत में किसी भी टीवी चैनल पर इसका प्रसारण नहीं किया जाएगा.
पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, सुफयान मोकिम.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें