टीकमगढ़ विधायक ने काफिला रुकवाकर की घायल की मदद: एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया; युवक की हालत स्थिर – Tikamgarh News

टीकमगढ़ विधायक ने काफिला रुकवाकर की घायल की मदद:  एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया; युवक की हालत स्थिर – Tikamgarh News


घायल की मदद करते विधायक हरिशंकर खटीक।

टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया। वह सड़क पर पड़ा हुआ था। इसी दौरान ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकले जतारा विधायक हरिशंकर खटीक का काफिला वहां से गुजरा।

.

बारिश के समय सड़क पर पड़े व्यक्ति को देखकर विधायक ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया। उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया।

समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से युवक का इलाज शुरू हो सका। वर्तमान में उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

घायल के पास मौजूद विधायक हरिशंकर खटीक।

घायल को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल।

घायल को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल।



Source link