राजपूत छात्रावास में ‘शांतिपूर्ण’ कार्रवाई या पुलिस तांडव? हरदा में अब वीडियो की जंग

राजपूत छात्रावास में ‘शांतिपूर्ण’ कार्रवाई या पुलिस तांडव? हरदा में अब वीडियो की जंग


Last Updated:

हरदा के राजपूत छात्रावास में 13 जुलाई को हुई पुलिस कार्रवाई अब गहरा विवाद बन चुकी है. पुलिस ने 4 मिनट का वीडियो जारी कर दावा किया कि केवल समझाइश दी गई, कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ लेकिन राजपूत समाज ने दो जवाबी वीडिय…और पढ़ें

हरदा में पुलिस और राजपूत समाज ने वीडियो जारी किए हैं.

हाइलाइट्स

  • हरदा पुलिस का दावा- हमने केवल समझाइश दी, पिटाई नहीं की.
  • सफाई देने के लिए पुलिस ने 4 मिनट का वीडियो किया जारी.
  • राजपूत समाज का पलटवार, वीडियो जारी कर बयां की हकीकत.
प्रवीण तंवर
हरदा. राजपूत छात्रावास में 13 जुलाई को हुई पुलिस कार्रवाई पर हरदा पुलिस द्वारा जारी एक वीडियो ने विवाद बड़ा दिया है.पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन्होंने केवल समझाइश दी,कोई लाठीचार्ज या मारपीट नहीं की. 4 मिनट के इस वीडियो में छात्रावास परिसर की फुटेज हैं और पुलिस की कार्यवाही को “शांतिपूर्ण” बताया गया है. लेकिन इस वीडियो के जवाब में राजपूत समाज ने भी दो वीडियो दिए हैं,जिनमें दिख रहा है कि पुलिस छात्रावास के अंदर घुसकर लाठी चला रही है और लोगों को पीट रही है. समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि पुलिस का वीडियो आधा सच है, सच्चाई छिपाई जा रही है. उधर हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने कहा हमने सिर्फ अपना पक्ष रखा है.

हरदा राजपूत समाज के वरिष्ठ सदस्य राधेश्याम सिंह गहलोत ने कहा “पुलिस बर्बरता कर रही थी और एडिटेड वीडियो में उस पुलिस कार्रवाई को ढकने की कोशिश कर रही है, उसने बेरहमी से निर्दोष लोगों को पीटा. वायरल वीडियो में एक बालिका की चीखे भी सुनाई देती हैं, जो पुलिस कार्रवाई से डरी हुई थी. वहां छात्रावास के भीतर घुसकर एक बालिका के सामने जो तांडव पुलिस ने अपनी लाठी से किया; उसे पूरे समाज ने देखा है. वायरल वीडियो में देखें कि राजपूत समाज के लोगों को पुलिस ने घेर कर पीटा और डंडे मारे; कई गाडि़यों के कांच तोड़ दिए. पूरे इलाके में पुलिस ने कोहराम मचाया. राजपूत समाज के लोग पिटे लेकिन उन्‍होंने कानून को अपने हाथ में नहीं लिया. अभी भी वे सरकार से न्‍याय मांग रहे हैं. पूरे शहर ने बंद रखकर निर्दोष राजपूतों की अकारण पिटाई पर अपना समर्थन दिया है. न्‍याय यात्रा पूर्ण शांति से निकली, लेकिन सरकार ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है.

इस घटना को लेकर हरदा शहर में आक्रोश है, लेकिन अब तक न तो किसी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई हुई और न ही सरकार की ओर से कोई स्पष्ट जवाब आया है. पुलिस का कहना है कि अफवाहों से बचा जाए और वे केवल शांति बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का विश्वास अब डगमगाने लगा है. पुलिस का आधिकारिक संदेश भी सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने प्रमाणों के आधार पर सच रखा है और किसी भी प्रकार की भ्रांति में न पड़ने की अपील की गई है. फिलहाल, ये मामला एक कानून-व्यवस्था से बढ़कर एक टकराव का रूप लेता दिख रहा है. हरदा में अब राजपूत समाज पुलिस के खिलाफ संगठित होकर आगे रणनीति की तैयारी में है.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

राजपूत छात्रावास में ‘शांतिपूर्ण’ कार्रवाई या पुलिस तांडव? हरदा में वीडियो जंग



Source link